भारत सरकार द्वारा लागु किये गए योजना 2020 - आप भी जरुर जानिए है ये
आज पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है सारी यातायात ठप है सारे कंपनिया ,सिनेमा होल ,जिम , पर्यटक स्थल सब बंद है हर एक इंसान को सरकार ने घर पे रहने के लिए कहा है ऐसे में लोग घर पे रह तो लेंगे लेकिन सबसे बड़ी प्रॉब्लम रोजमर्रा की चीजो का है जिसमे खाना, पानी ,कई साड़ी और जरूरते है और इन जरुरतो को पूरा करने के लिए पैसे की जरुरत पड़ती है लेकिन सभी चीजे बंद है नोकरी नहीं तो पैसा नहीं जिनके पास पैसा है वो तो अपना काम चला लेंगे लेकिन जिनके पास पैसा नहीं जिनका घर रोज काम कर के चकता था वो आखिर क्या करे क्योकि कोरोना वायरस के वजह से घर के बाहर जा नहीं सकते तो काम पे जाना तो दूर है इस चीज को देखते हुए भारत सरकार ने कई सारी योजना की सुरुआत लागु की है जिनमे से कुछ के बारे में आज आपको बताने वाला हु
1. भवन और निर्माण श्रीमिको के लिए
दोस्तो भारत सरकार द्वारा पहला एलान भवन और निर्माण श्रीमिको के लिए है भारत सरकार ने सभी राज्य सरकार को आदेश दिया है की आप अपने राज्य के सभी भवन और निर्माण श्रीमिको के लिए 31 हजार करोड़ बाटने का आदेश मिला है ये 31 हजार करोड़ निर्माण श्रीमिको के वेलफेयर फंड में है जिसका इस्तेमाल राज्य सरकारे कर सकती है किसी नही आपदा की स्थिति अगर उत्पन्न होती है और आप भी जानते है कोरोना वायरस से बड़ा आपदा और क्या हो सकता है अभी | तो अगर आप भी भवन और निर्माण श्रीमिको के लिए काम करते है तो आपको भी जरुर मिलेगा
2. फ्री Gas Cylinder
उज्ज्वला योजना के जरिये 8 करोड़ बीपीएल लाभार्थियों को अगले 3 महीने फ्री में गैस सनेल्डर मिलेगा तो अगर आप भी उज्जवल लाभार्थियों में आते है तो आप को भी फ्री मंल गैस cylinder मिलेगा
3. महिलाओ को पैसे फ्री
जन धन योजना वाले सभी महिलाओ को अगले 3 महीने फ्री में 500 रुपया हर महीने खाते में मिलेगा इस योजना का लाभ लगभग 20 करोड़ महिलाये उठा सकेंगी
4. 3 महीने तक 1000 रुपये
गरीब वरिष्ठ नागरिक, गरीब विधवाओं और गरीब विकलांगों को फ्री में मिलेगा अगले 3 महीने 1000 रुपया तो अगर आप भी गरीब वरिष्ठ नागरिक, गरीब विधवाओं और गरीब विकलांग है तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते है
5. किशानो को भी मिलेगा 2000 रुपया
इस योजना में एक और बहुत बड़ी योजना लागु हुई है जहा सभी किशानो को 2000 रुपया मिलेगा और वो भी डायरेक्ट बैंक account में ये अप्रैल के पहले सप्ताह में ही पहली क़िस्त मील जायगी और जिसका लाभ लगभग 8.69 करोड़ लोग उठा पाएंगे ये वित्त मंत्री ने कहा है
6. फ्री में 5 किलो अनाज
अब बात आती है अनाज की क्योकि कुछ हो या न हो खाना सबसे ऊपर है क्योकि खाना नहीं तो जिंदगी नहीं , कोरोना वायरस के वजह से भारत सरकार ने प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत फ्री में अगले तीन महीने तक 5 किलो अतिरिक्त गेहू या चावल देने का और एक किलो दाल देने का ऐलान किया है जिसका फायदा जिसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी उठा पाएंगे |
अब आप जान चुके है भारत सरकार द्वारा लागु किये गये योजनाओ को तो उमीद करता हु की आपको ये पोस्ट पसंद आया !