How to make reverse video and magic video in jio phone // जिओ फ़ोन में रिवर्स विडियो और मैजिक विडियो कैसे बनाये


आप सभी हमेसा ये चाहते है की आसानी से जिओ फ़ोन में Reverse और Magic विडियो  कैसे बनाये आपने बहुत सारे videos देखे होंगे लेकिन मै आज आपको सबसे आसन तरीका बताने वाला हु की आप कैसे अपने जिओ फ़ोन में how to make reverse video in jio phone रिवर्स विडियो बना सकते है तो इसके लिए इन steps को फॉलो कीजिए




1      सबसे पहले Google को Open कीजिए



जिओ फ़ोन में Reverse और Magic विडियो बनाने के लिए सबसे पहले आपके अपने जिओ फ़ोन में Google को Open करना है   

   2 Google में Videoreverse.com टाइप कीजिए और सर्च कीजिए  

     जिओ फ़ोन में Google को Open करने के बाद आपको google में एक website का नाम टाइप करना है जहां से आप आसानी से कोई भी Magic Video और reverse video आसानी से बना पायंगे  website का नाम है Videoreverse.com यह टाइप करने के बाद सर्च बटन पर click कर दीजिए

3 www.videoreverse.com पर click करे


सर्च बटन पर click करने के बाद आपके सामने बहुत से रिजल्ट आजाएगे परन्तु आपको यही click करना है जहा इमेज में बताया गया है वहा click करने के बाद आप उस website पर पहुच जाएगे जहा आप आसानी से Magic videos बना सकते है यानि Reverse videos .

4 Browse पर click कीजिए और अपना video select कर 

लीजिए



इस website पर आने के बाद आपको ब्राउज पर click करना है Browse पर click करने के बाद आपके सामने Camera , Music ,Walkpaper और download का option आएगा तो आपको वही click करना है जहा आपका video है  जिस से की आप कोई भी videos select कर सके जिसे आपको reverse या magic video बनाना है
 

5. Format select कीजिए




विडियो select करने के बाद आपको format select करना है format पर click करने के बाद आपके सामने बहुत से format आ जाएगे की आप अपने reverse videos या magic video को किस format में save करना है जिस format को आप select करंगे वही format में आपका video save होगा
सुझाव :- mp4 अबसे बढ़िया format होता है फ़ोन  के लिए

6. Start पर click कर दीजिए


format select करने के बाद आपको निचे start का option दिखेगा परन्तु start करने से पहले आप को Remove audio track का option देखेगा अगर आप वहा  click कर देंगे तो आपके विडियो का audio silent हो जाएगा यानि विडियो से audio Remove हो जाएगा परन्तु आप अगर वहा click नही करते है तो आपके विडियो में साउंड भी रहेगा तो इस option का use जरुर करे

7. अब आप अपने reverse विडियो को download कर सकते है

 और देख सकते है


start बटन पर आप click करते है तो आपके विडियो को reverse विडियो में बनाने में कुछ टाइम लगेगा कुछ टाइम के बाद आपके सामने एक लिंक दिखेगा जहा आप click कर के आप अपने reverse विडियो को download कर पाएगे यह अपने आप आपके फ़ोन में save हो जाएगा जैसे हे आप इस लिंक पर click करंगे जो आपके जिओ फ़ोन में दिख रहा है विडियो download होने के बाद आपको अपने फ़ोन में alert बटन को click कर के विडियो को आसानी से देख सकते है
 

·         इस website को use करने के फायदे

वैसे तो आपको jio phone में reverse video और magic video बनाने की बहुत से website मिल जाएगा परन्तु इस website की खाशियत यह है की आपको जादा कुछ नही करना पड़ता है बस विडियो को अपलोड करना होता है और reverse विडियो बन जाता है make reverse video in jio phone ,how to make magic video in jio phone

इस website पर आपको सिंपल इंटरफ़ेस मिलता है और इस website पर adds भी जादा नही है और यह आपके विडियो को बहुत जल्द reverse विडियो बना देता है जो की बहुत ही अच्छा है  jio phone me reverse video kaise banaye ,magic video jio phone me kaise banta hai .


Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Recent Post