How to check aadhar card link to bank account status कैसे जाने की आपका आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नही
आप सभी के पास Bank
account तो होगा ही और aadhar card भी होगा लेकिन आप कैसे पता कर सकते है की आपका
आधार कार्ड बैंक account से link है या नही how to check aadhar card link to bank account status तो यह
पता करने के लिए आपको नाही bank जाना है और ना ही आधार center आप अपने घर बैठे
बैठे ऑनलाइन पता के सकते है की आपका आधार कार्ड bank account से लिंक है या नही
इसके लिए कुछ step फॉलो करना होगा
1 . सबसे पहले कोई
भी Browser open कर लीजिए
aadhar link to bank
status जानने के लिए सबसे पहले आपको अपने smart phone या फिर अपने computer में
कोई भी browser ओपन कर लीजिए
2 अपने browser में https://uidai.gov.in/ टाइप कीजिए
aadhar link to bank account जानने
के लिए अपने browser में https://uidai.gov.in/ ये वाला url टाइप कीजिए या फिर आप google में , aadhar ,uidai aadhar,uid
aadhar,check टाइप करते है तो आपके सामने uidai.gov.in का website दिखाई देगा तो आपको वहीं click करना
है
3 अब Check Aadhaar & Bank Account Linking Status पर click कीजिए
यहाँ click कर के भी आप Check कर सकते है
जैसे हे आप Uidai पर
click करते है तो आप इस website पर आ जाएगे जहा आपको बहुत से option मिलता है
परन्तु आपको cheak
aadhar & bank account linking status पर
ही click करना है
4 cheak aadhar & bank account linking status पर click करने के बाद आपको अपना detail यहाँ fill करना है
जैसे ही आप bank account linking status पर click करते है
तो आप इस website पर पहुच जाते है जहा आपको अपना पूरा detail fill करना है जो जो
आपसे पूछा जाता है जैसे –aadhar card number या फिर uid/vid नो डालना होता है ये
सारे detail fill करना के बाद आपको regestered मोबाइल no पर otp सेंड किया जाएगा
और आप otp fill करते है तो आपके अपने aadhar card status show हो जाएगा यानि आपके
आधार कार्ड का update status show हो जाएगा
इस तरीके को use करने के फायदे
अगर आप अपने aadhar
card link to bank account status को check करना चाहता है तो यह सबसे आसन और सबसे
सेफ तरीका है क्यों की ये aadhar
,uidai aadhar,uid aadhar,check का official website है इस लिए यह safe भी है और
आप यहाँ से आसानी से घर बैठे बैठे भी check कर सकते है अगर आपको Aadhar link to bank account check
करना है तो आपको bank जाना पड़ता है जिसमे आपका टाइम भी बहुत जादा बर्बाद होता है
और आपको बहुत परेसानी भी होता है इस लिए यह तरीका सबसे अच्छा और safe भी है
इस तरीके को use करने के नुकसान
जैसा की आपको पता है
की अगर किसी भी काम के फायदे होते है तो उसका नुकसान भी जरुर होता है अगर आप अपने aadhar card link to bank account status को जानना चाहते है तो आपको कुछ परेसानिया भी हो सकती है जैसे
सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड को अपने मोबाइल number से लिंक करना होगा link aadhar card to moile no क्यों
की आपके aadhar card से जो mobile number लिंक होगा उस number पर एक otp जाएगा उसे
ही आपको Aadhar link to
bank account check करते जरुर
पड़ता है
तो अगर आपका aadhar
card आपके mobile number से link नही है तो आप ऑनलाइन aadhar card link to bank account status नही check कर सकते है