Android me microsd card add or istemal kaise kare in hindi
एक टाइम था जब बड़े बड़े sd
कार्ड storage kb में होती थी लेकिन उनका size बहोत बड़ा होता था लेकिन जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बढती गई वैसे वैसे
माइक्रो sd card का size समय के साथ कम
होता गया और storage बढ़ता गया आज अगर हम बात करे तो मारकेट में 2Gb से लेकर 128Gb
तक का माइक्रो sd card available है जो की पहले के मुकाबले size में छोटा और
storage जादा होने के साथ साथ बहोत ही सस्ते है |
जिसमे हम हजारो गाने
फाइल्स और movie भी रख सकते है वो भी बिना किसी दिक्कत के टाइम के साथ माइक्रो sd
card को कई क्लास्सेस (classes) में बात दिया गया है उनके डाटा ट्रान्सफर speed के
हिसाब से | तो चलिए जान लेते है की एंड्राइड में माइक्रो sd कार्ड ऐड और इस्तेमाल
कैसे करे
एंड्राइड में माइक्रो sd कार्ड ऐड कैसे करे :
एंड्राइड में माइक्रो sd
कार्ड को ऐड करने के लिए आपको सबसे पहले ये देखना होगा की आपका एंड्राइड smart फ़ोन
कितने Gb तक का sd कार्ड सप्पोर्ट (support) करता है ये जानने के बाद इन स्त्पेस
को आपको फॉलो करना है :
1.
सबसे पहले
अपने फ़ोन को switch off कर दीजिये
2.
अपने
एंड्राइड smart फ़ोन को बंद करने के बाद उसमे sd card को लगाये
3.
एक सेक्शन
दिया गया होगा sd card को लगाने का ये सिम के साथ ही या आस पास होता है
4.
जब sd कार्ड
अच्छे से लग जाए तब फ़ोन को ओपन करिए
5.
फ़ोन को ओपन
करते ही आपको एक आप्शन का Notification आयेगा कुछ
sd कार्ड detected लिख के
6.
अब आप अपने
एंड्राइड smart फ़ोन के फाइल मेनेजर में जाके देख सकते है वहा आपको storage के 2
आप्शन (option) दिख रहा होगा sd कार्ड और internal
7.
आपका माइक्रो
sd कार्ड आपके एंड्राइड smart फ़ोन में ऐड हो चूका है |
एंड्राइड smart फ़ोन में माइक्रो sd कार्ड इस्तेमाल कैसे करे :
फ़ोन में माइक्रो sd कार्ड
को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको उसे फ़ोन में लगाना है जैसे मैंने आपको ऊपर
बताया है उसके बाद जब micro sd card add हो जाए
उसके बाद जब कभी भी आप कोई फाइल और विडियो अपने फ़ोन में ट्रान्सफर करे आपको फ़ोन
internal storage के जगह पे sd कार्ड storage चुनना (select) करना है |
फाईनली आपने जान लिया की
की एंड्राइड smart फ़ोन में माइक्रो sd कार्ड ऐड और इस्तेमाल कैसे करे , उमीद करता
हु आपको पोस्ट पसंद आया होगा कुछ समझ न आया हो तो आप comment box में जरुर लिखे |
ये भी पढ़े :