WhatsApp alternative: Signal Private Messenger app क्या है?

WhatsApp alternative: Signal Private Messenger app क्या है?

what is signal app in hindi

     Content (सूची):

1.      Signal App क्या है ?

2.      Signal app कैसे इस्तेमाल करे ?

3.      Signal app Features और जानकारी ?

4.      signal app को किसने बनाया ?

5.      क्या Signal App safe है ?

6.      Signal messaging app को कैसे डाउनलोड करे ?

7.      signal app किस देश की app है ?

8.      क्या signal एक private messaging एप्प है ?

9.      क्या Signal app WhatsApp का alternative है ?

10.   signal app इंडियन app है या अमेरिकन ?

 

Signal app क्या है ?

Signal private messenger app एक social media messaging और chating app है जहा से आप किसी को भी मैसेज, फोटो, विडियो और कोई भी document भेज सकते है और साथ ही साथ आप किसी से भी विडियो कॉल भी कर सकते है यानि सिग्नल app भी WhatsApp की तरह ही है और signal  app एक Non-Profit Foundation है इसी लिए ये अपना डाटा किसी के साथ शेयर नही करती मतलब आप जो भी चैट , विडियो कॉल , फाइल , विडियो , image शेयर करते है वो secure और प्राइवेट होता है उसे वही इन्सान देख सकता है जिसे आप चाहते हो बताना chat करना और फाइल , विडियो , image शेयर करना |

 

 

 Signal app कैसे इस्तेमाल करे ?

1.      Signal app को Play store से डाउनलोड कीजिए

2.      अब आपको एप्प को open करना है  

3.      जैसे ही आप ओपन करेंगे Continue पर क्लिक करना है

4.      अब Contact, media को allow कीजिए

5.      और अपना नंबर डालिए

6.      जैसे ही नंबर को डालेंगे आपको OTP आएगा OTP को डालिए

7.      Signal app में अपना फोटो अपलोड कीजिए

8.      अपना First नाम और Last नाम लिखिए

9.      अब 4 अंको का एक पिन यानि पासवर्ड डालिए, पासवर्ड वही डाले जो आपको याद रहे  

10.  अब  आप सिग्नल एप्प (Signal App ) को इस्तेमाल करने के लिए तैयार है

 

Signal app features और जानकारी

·         यह एक secure social messaging app है क्यों की सिग्नल एप्प अपने users के डाटा को किसी के साथ शेयर नही करता

·         Signalapp एक Non-ProfitableFoundation है यानी सिग्नल एप्प अपने app से किसी भी तरह की earning नही करती है इसी इसी लिए ये अपने users का डाटा किसी के साथ शेयर भी नही करती इसी लिए ये एक secure app है

·         आप सिग्नल एप्प में WhatsApp की तरह ही groups बना सकते है और अपने दोस्तों के साथ बाते कर सकते है

·         विडियो कॉल भी कर सकते है

·         सिग्नल एप्प की मदद से whatsapp की तरह ही किसी को भी फोटो, विडियो, ऑडियो, औरdocument भी भेज सकते है

·         Signal app free और safe है

·         इसमें 4 अंको का पिन भी लगा सकते है जिससे कोई और आपके app को ओपने का कर सके

·         आप backup को अपने हिसाब से किसी भी फोल्डर में सेव कर सकते है

·         सिग्नल एप्प में आप अपना नोट भी बना सकते है यानि अगर आपको किसी काम को करना है तो अब आपको डायरी की जरुरत नही पड़ेगी आपके signal आप में ही नोट बनाने का option मिल जाता है

·         इसमें एक और फीचर होता है जिसकी मदद से signal app में आपके फ़ोन के मेसेज भी आ सकते है अगर आप उसे परमिशन ( permission) देते है तो

 

 

कुछ जरूरी सवाल जो पूछे जाते है

 

Signal app को किस ने बनाया है?

Signal application को Moxie Marlinespike और Brian Acton दोनों ने मिलकर 2014 में बनाया था जिसको आज WhatsApp का alternative app भी माना जा रहा है

 

क्या signal app safe है?

जी हां signal app के बारे में कहा जा रहा है की signal app बिक्लुल safe है क्यों की signal app अपने security के लिए ही जाना जाता है

 

Signal messaging app डाउनलोड कैसे करे?

Signalapp को डाउनलोड करने के लिए आपको playstore में जाना होगा और signal app को डाउनलोड करना होगा

 

Signalapp किस देश की app है?

बात करे की आखिर किस देश ने इस app को बनाया है तो California USA ने इस app को develop किया है

 

क्या signal app सचमे private एप्प है ?

signal app के मेसेज end to end encrypted और secure होते है जिससे कोई भी आपके data को चुरा और इस्तेमा नहीं कर सकता इसलिए इसे हम एक secure और प्राइवेट एप्प कह सकते है |

 

क्या signal app WhatsApp का alternative है

हां बिलकुल क्यों की जब से WhatsApp ने अपना नया privacy policy लाया है जब से बहुत से लोगो ने WhatsApp को छोड़ने का फैसला लिया है जिसके बाद signal app को WhatsAppapp का alternative app माना गया है

 

क्या signal app WhatsApp की तुलना में safe है?

हां signal एप्प WhatsApp के तुलना में बिलकुल safe है क्योंकी इस app को बहुत ही ज्यादा safety का धयान रखकर बनाया गया है

 

signal app इंडियन एप्प है या अमेरिकन ?

सिग्नल एप्प एक private messaging app  है जिसका इस्तेमाल हम android phone के साथ साथ iPhone, iPad , window ,Linux में कर सकते है  Moxie Marlinspike signal app को बनाया है जो एक American है मतलब signal app एक अमरिकां एप्प है ये इंडियन एप्प नहीं है |


उमीद करता हु आपको समझ अ गया होगा की signal app क्या है और कैसे इस्तेमाल करते है इसका owner कोन है और ये app private है के नहीं और भी की सरे सवालो के जवाब आपको मिल गया होगा और कोई सवाल आपको पूछना हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे धन्यवाद !😊😋


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Recent Post