Chegg : सवाल का जवाब दो और 1 लाख महिना कैसे कमाए ?
आजकल ऑनलाइन पैसा कमाने का आपको बहोत से तरीके मिल जाएंगे लेकिन जो तरीका आज में आपको बताने वाला हु वो सायद ही अपने सुना होगा | तरीका है ऑनलाइन सवाल का जवाब दो और पैसा कमाओ सुनने में आपको लग रहा होगा क्या ऐसा हो सकता है की question के answer दे और पैसा कमाए और वो भी एक question का answer देने पर 150+ रुपये से भी जादा, मतलब एक दिन में 4 से 5 question का answer दो और 20,000+ हजार रुपए से भी जादा महीने में कमाओ | हा आप कमा सकते है और वो भी जितना चाहो उतना और ये मैं आपको आज बताने वाला हु आपको कैसे कमाना है क्या क्या चीजो की जरुरत पड़ेगी और कितना टाइम लगता है और किन किन बातो का ध्यान रखे सभी चीजे हम जानेंगे तो चलिए जानते है
मेरा experience कैसा रहा :
आज हम जिस वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाले है उस वेबसाइट का नाम है chegg ये बहोत ही trusted site है आपको किसी भी एक subject का अच्छा नॉलेज होना चाहिए तभी आप सवालो के जवाब दे पाओगे यहाँ आप जो भी जितना भी काम करेंगे, question के answer देंगे per question के rate के हिसाब से आपको पैसा महीने के 15 से 20 तारीख तक मिल जाता है मुझे एक question का solution के 168 रुपये मिलते है जो की बहोत ही अच्छा अमाउंट है |
यहाँ आप देख सकते है की मैंने चार question का answer दिया है ताकि आपको earning proof दे सकू की इससे रियल में earning होती है यहाँ मुझे एक सवाल का जवाब देने में 168 रूपए मिले है
chegg से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए question के solution दे के :
1. आपको chegg.com या इंडिया से हो तो cheggindia.com पर जा कर रजिस्टर करना है
2. register करने के लिए आपको एक gmail id की जरुरत पड़ेगी और पासवर्ड create करना होगा
3. जैसे ही आप login होंगे आपको एक mcq exam test पास करना होगा जिसमे chegg को लेके question पूछे जायेंगे इसलिए मेरा suggestion है पहले से ही इसके exam test के बारे में अच्छे से जान ले देख लें और search कर लें फिर एग्जाम टेस्ट को दे
4. आपके पास आपके college की marksheet होनी चाहए और pan कार्ड, ये दोनों documents की आपको जरुरत पड़ेगी
5. फिर जो जो पूछा जाए उसे fill करके submit कर देना है
6. जैसे ही आप mcq exam test clear करते है और document submit करेंगे उसे verify होने में कुछ दिन या महिना भी लग सकता है यह trusted है इसलिए डॉक्यूमेंट को verify करने में समय लेती है |
7. जिस जीमेल का आपने इस्तेमाल किया था उसमे एक chegg के द्वारा मेल आयगा और आपको date बता दिया जायगा की किस दिन से आप question का answer देना सुरु कर सकते हो और earning भी सुरु कर सकते हो
8. इसके बाद जिस दिन date को बताया गया था उस दिन आपके पास एक email आयगा जिसमे आपका login password दिया गया होगा बस आपको अब उसी gmail id को जिसे आपने सुरु में इस्तेमाल किया था और जो पासवर्ड आपको दिया गया है email में उन दोनों का इस्तेमाल करके वेबसाइट पर login हो जाना है
9. जैसे ही आप login होंगे आपके पास answer question का option दिखेगा उसे क्लिक करते ही आपके पास सवाल अ जायगा |
chegg में question का solution कैसे दे :
1.
अब आपको जो question आते है उसे लिख कर scan करके submit कर दे और जो क्वेश्चन नहीं आता उसे skip कर सकते है जितना जादा आप question का answer देंगे उतनी ही जादा आपकी earning होगी
2.
यहाँ आपको किसी भी सवाल को सोचने के लिए 10 मिनट मिलते है
3.
अगर आपको लगता है आप सवाल का जवाब दे सकते है तो बस आपको answer पर क्लिक करना है और लिखना सुरु करना है आप डायरेक्ट भी लिख सकते है और लिख कर image भी uplaod कर सकते है
4.
यहाँ आपको एक सवाल का जवाब देने के लिए 2 घंटे (2 hour) मिलते है इस 2 घंटे के अन्दर आपको आपका solution लिख कर submit करना होता है |
ध्यान देने वाली बाते :
1. चुनते वक्त उसी subject को select करे जिसमे आपको अच्छी नॉलेज हो
2. जो guidlines और question का solution कैसे दे वाली pdf दी जाती है उसे अच्छे से पढ़े जादातर mcq expert exam test के question इसी से पूछे जाते है |
3. जो भी लिखे साफ और clear दिखाई देना चाहिए
4. जो भी question का जवाब दो सही होना चाहिए और student को अच्छे से समझ में आना चाहिए मेरा suggestion है step by step answer लिखो ताकि easy to
understand हो
5. जो भी आप लिखो खुद का answer content होना चाहिए कही से भी copy न किया गया हो, knowledge और समझने के लिए आप search कर सकते है लेकिन लिखना आपको खुद से है |
Thanks for your knowledge
ReplyDelete