इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें ? | instgram password bhool gya kya karu

इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें ? | Instagram password bhoolne par kya kare

instagram ka password bhul jane par kya kare

Instagram का पासवर्ड कैसे बदले ये सवाल हर वो इन्सान गूगल और YouTube पर कभी न कभी सर्च करते है और कहे तो हर उस इन्सान को पता होना चाहिए जो Instagram चलाते है क्योकि आजकल Security बहुत ही जादा इम्पोर्टेन्ट है जैसे जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है फ्रौड वाली चीजे भी बढ़ रही है आप कोई भी सोशल media का इस्तेमाल क्यों न कर रहे हो चाहे Facebook हो twitter हो या Instagram कभी भी password को save न करे , याद रखे क्योकि save करने पर कोई भी इन्सान आपके account का इस्तेमाल कर सकता है ध्यान रखे आपकी सिक्यूरिटी आपके हाथ में है |

 

कई बार ऐसा भी होता है की हम अपने Instagram account को दुसरे कई फ़ोन में और लैपटॉप कंप्यूटर में ओपन कर के भूल जाते है | लेकिन प्रॉब्लम तब होती है जब आप किसी और के फ़ोन में अपना Instagram चला  रहे हो और खुला ही छोड़ देते है  logout करना ही भूल जाते है और जब आपको याद आता है की आपने अपना account तो खुला ही छोड़ दिया है फिर आप सोच में पड़ जाते है की उसे बंद यानि लॉगआउट  कैसे किया जाए कक्योकि तब तक वो फ़ोन आपके पास नहीं होता इसलिए कभी भी किसी और के फ़ोन में अपना इन्स्ताग्राम लॉग इन करे और करते भी है तो लॉगआउट भी ध्यान से कर दे भूले नहीं |


आज हम जानेंगे की कंप्यूटर या फ़ोन से किसी और फ़ोन में लॉग इन Instagram अकाउंट को कैसे लॉगआउट करे या बोले तो पासवर्ड कैसे चेंज करे क्योकि जब आप पासवर्ड चेंज करते है तो जो भी device में आपका Instagram account on यानि login है आप बंद कर पाएंगे तो चलिए जानते है इन्स्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करे |


Instagram password को change करने के दो तरीके :


पहला तरीका : जब आपको पासवर्ड याद हो तो इस तरीके का इस्तेमाल करे  ( how to change Instagram password without old password )


1.   सबसे पहले आपको Instagram app को ओपन करना है या आप www.instagram.com का भी इस्तेमाल कर सकते है वेबसाइट  हो या ऐप ओपन कर ले

2. जैसे ही आप ओपन करंगे लॉग इन पे क्लिक करे

3. नीचे आपकोForget Password  का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना

learn insta


4. अब आपको फ़ोन नंबर या जीमेल (Gmail) डालना है जिसका इस्तेमाल आपने इन्स्टाग्राम अकाउंट को बनाते वक्त किया था

learn insta jiophonetrick


5. जैसे ही आप Gmail या फ़ोन नंबर को इंटर करेंगे उसपर एक OTP (One Time Password )  आयगा

instgram password kise badle


6. इस OTP (One Time Password ) को आपको डालना है और “submit” आप्शन पर क्लिक करना है

7.  अब “create new password” का आप्शन आयगा यहाँ आपको एक नया Password बनाना है “Confirm password “ में दोबारा इसी नए पासवर्ड को टाइप करना है और ध्यान रखे की किसी को शेयर करे और किसी को अपना पासवर्ड बताए |


 

दूसरा तरीका : जब आपको आपका Instagram password याद हो तो इस तरीके का इस्तेमाल करे  (how to reset your password on Instagram )


1.    सबसे पहले आपको अपना Instagram लॉग इन (login) करना है

2.   जैसे ही आप login होएंगे आपको ऊपर किनारे में 3 लाइन दिखेंगे उसपर क्लिक करना है

3.   अब आपको नीचे सेटिंग का आप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करना है

4.   अब आपको  प्राइवेसी (Security & Privacy) के आप्शन पे क्लिक करना है

5.   यहाँ आपको old जो पासवर्ड है वो डालना है और फिर New Password Create करना है

6.   और सेव changes पर क्लिक करके save कर लेना है , अब आपका पासवर्ड चेंज हो चूका है

 


उमीद करता हु आपको समझ में गया होगा की इन्स्ताग्राम का पस्वोर्ड चेंज कैसे करते है आए दिन इन्टरनेट में सर्च किया जाता है इन्स्ताग्राम का पासवर्ड भूलने पर क्या करे , Instagram का पासवर्ड कैसे बदले , इन्स्ताग्राम का पासवर्ड reset कैसे करे , Instagram का पासवर्ड forget change कैसे करे और भी कई सारे तरीके से पूछा जाता है जादातर समय हमें पहला तरीके की ही जरुरत पड़ती है | कोई सवाल हो तो comment box में जरुर पूछे  धन्यवाद !



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Recent Post