मोबाइल फ़ोन में no signal in jio sim प्रॉब्लम को कैसे ठीक करे - Jio Sim No Service
Jio Sim No Service : रिलायंस jio के आने से आज हर एक इन्सान के फ़ोन में आपको इन्टरनेट पैक देखने को मिल जायगा क्योकि एक टाइम था जब इन्टरनेट डाटा पैक बहोत ही महंगा हुआ करता था
लेकिन जैसे ही रिलायंस ने jio sim इंडस्ट्री में आया इन्टरनेट बहोत ही सस्ता हो गया अब हर कोई एक सस्ता और अच्चा इन्टरनेट पैक का इस्तेमाल कर सकते है
जिसके पास भी 4G मोबाइल फ़ोन है चाहे छोटा हो कीपैड वाला या बड़ा वाला स्क्रीन टच स्मार्ट फ़ोन बीएस 4G मोबाइल फ़ोन होना चाहिए |
लेकिन इसके साथ साथ ही कई साडी प्रॉब्लम भी आई लोगो को जैसे इन्टरनेट डाटा की स्पीड कम होना ( low internet speed) और no signal in jio sim ऐसे कई नेटवर्क प्रोब्लेम्स
लेकिन इन्हें आप आसानी से ठीक कर सकते है कैसे ये आज हम जानेंगे step by
step पहले कारण की किन किन कारणों से ये प्रॉब्लम आती है और फिर उसे ठीक कैसे करना है बस जो बताया जाए आपको ध्यान से फॉलो करना है |
ये कुछ कारण हो सकते है जिसके वजह से No signal in jio sim और jio sim not working प्रॉब्लम आता है
1. आपका फ़ोन 4G support नहीं करता हो
2. आपका फ़ोन 3G और 4G dual सिम फ़ोन हो और jio sim को 3G sim slot में लगा रहे हो
3. LTE नेटवर्क सेलेक्ट न हो और बस WCDMA या GSM सेलेक्ट हो तो
setting > mobile network > सिम को सेलेक्ट करना है > prefered Network Type > Automatic
4. sim कार्ड सही से न लगा हो उस वक्त भी no signal आता है
5. डाटा 4G supported सिम में सेलेक्ट होना चाहए
नीचे हम 5 तरीके जानेंगे जिससे jio sim में आने वाले No signal in jio sim और कोई भी नेटवर्क प्रॉब्लम को ठीक कर पाएंगे तो चलिए जानते है
1. अपने फ़ोन को Restart करे या off करके 1 से 2 मिनट रूक के on करे
2. Jio sim को सही से लगाए एक बार देख ले की सिम कार्ड सही से लगी हो
3. अपने फ़ोन को Reboot करे ,जादातर मोबाइल फ़ोन में power वाले बटन को दबा के रखने से आपको आप्शन मिल जाता है
4. और फिर भी no signal in jio sim दिखाए तो आपको अब network type
manually करनी है इसके लिए आपको
setting >
mobile network > सिम को सेलेक्ट करना है > prefered Network
Type > manually >
सर्च करना है network > सेलेक्ट JIO 4G
|
5. अगर आपके पास iphone है और उसमे आपको ये jio sim network प्रॉब्लम आ रही है तो आपको
Setting > सेलेक्ट cellular data >
Data को on कर ले > network setting को Restore करना है | |
जैसे ही आप ये फॉलो करोगे आपका नेटवर्क प्रॉब्लम ठीक हो जायगा |
कुछ और भी नेटवर्क प्रोब्लेम्स आते है मोबाइल फ़ोन में जैसे
·
SIM recognised but no signal ( सिग्नल प्रॉब्लम )
· The SIM is not recognized (सिम और नेटवर्क प्रॉब्लम )
·
jio sim no network
· jio sim not working (सिम और नेटवर्क प्रॉब्लम )
· unable to detect jio sim (सिम और नेटवर्क प्रॉब्लम )
·
jio sim no service
·
jio sim not detected
·
jio sim card not working
·
jio call not working but data
working ऐसा भी होता है
·
reliance jio no network
·
SIM working but no calls
इनमे से कोई भी नेटवर्क की दिक्कत (Network Problem) क्यों न हो ऊपर जो तरीका बताया गया है उसे फॉलो करना है कोई और प्रॉब्लम हो नेटवर्क को लेकर उस वक्त भी फ़ोन को Restart या Reboot करके देखना जादा तार टाइम ठीक हो जाता है |
उमीद करता हु आपको समझ आ गया होगा की Jio Sim No Service और jio sim के no signal problem को ठीक कैसे करना है जादातर प्रोब्लेम्स कोई भी फ़ोन की हो और कोई भी सिम की हो जैसे no signal in artel sim और no signal in Vi sim तो आप जो फ़ोन Restart और Reboot का तरीका बताया गया है ये तरीका अक्सर ऐसी नेटवर्क प्रोब्लेम्स को ठीक कर देता है |