jio eSIM activate कैसे करे iPhone में ? पूरी जानकारी -
✔ Apple iPhone में jio eSIM activation कैसे करे ?
✔ eSIM profile
configured कैसे करते है ?
✔Jio eSIM Activate करते वक्त ध्यान रखने वाली बाते
पिछली बार हमने जाना था की ई-सिम (Jio e SIM) क्या है? इसके फायदे और eSIM के नुकसान क्या है और साथ में जाना था की jio sim card को jio esim में कैसे बदले और कौन – कौन से मोबाइल फ़ोन jio eSIM सपोर्ट करते है |
आज हम जानेगे की iPhone में jio eSIM Activate कैसे करे वो भी step by step और साथ में आपको क्या क्या दिक्कत आ सकती है jio eSIM की activtion में आपके iPhone में और कैसे ठीक करेंगे उसे, पूरी जानकारी जानने वाले है तो चलिए जानते है |
How to activate Jio eSIM in iPhone (आईफोन में जिओ ई-सिम कैसे एक्टिवेट करें )
अगर आप अपने iPhone में eSIM activate मतलब चालू करवाना चाहते है तो नीचे बताये गए steps को फॉलो करे
1.
सबसे पहले आपको GETESIM < 32 Digit EID> <15 Digit IMEI> लिख कर आपको 199 में sms करना है यहाँ अपना 32 डिजिट का EID नंबर और स्पेस फिर 15 डिजिट का आपको अपना IMEI नंबर डालना है
2.
IMEI और EID नंबर जानने के लिए आपको अपने iPhone में Setting > General > About में जाना है यहाँ आपको मिल जायगा |
3.
जैसे ही आप स्टेप 1 को करते है आपके पास 19 digit eSIM
number और eSIM profile
configuration डिटेल्स का आपको notification मेसेज आयगा |
4.
जैसे ही आपको 19 डिजिट का eSIM number और eSIM
profile
configuration का मेसेज आयगा आपके iphone में आपको SIMCHG <19 digits eSIM number> टाइप करके 199 में भेज देना है
5.
अब लगभग 2 घंटे बाद आपको eSIM process क लेकर एक अपडेट आयगा
6.
जैसे ही आपको मेसेज आता है eSIM को लेकर आपको कन्फर्मेशन करना है , 1 लिख कर 183 पर sms करना है
7.
अब आपको एक कॉल आएगा jio की तरफ से, जिसमे आपको sms में आया हुआ आपका 19 डिजिट का eSIM नंबर पूछा जायगा |
8.
आपको ध्यान से बताना है अपने eSIM नंबर को गलत न हो |
9.
जैसे ही ये सब स्टेप्स को आप अच्छे और ध्यान से फॉलो करते है आपका eSIM
successfully Activation का मेसेज आयगा आपके iPhone में |
10. और आपका existing SIM काम करना बंद हो जायगा और आपको eSIM configure करना होगा
11.
आपको eSIM
profile configured करने के लिए इन्टरनेट की जरुरत पड़ेगी
12. तो eSIM profile
configured करते समय ध्यान रखे की आपका फ़ोन wifi नेटवर्क या किसी भी मोबाइल हॉटस्पॉट से कनेक्ट होना चाहिए |
How to configure & Install jio eSIM in iphone (ई-सिम प्रोफाइल कॉन्फ़िगर कैसे करते है )
1. eSIM profile
configured करने के लिए आपके पास एक notification मेसेज आयगा
2. इस notification क्लिक करके आपको install Data Plan पर क्लिक करना है
3. अब आपको नीचे Continue का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है
4. अगर आपको notification आया न आया हो तो आपको फ़ोन के setting में जाना है
5. आपको jio data plan ready to install पर क्लिक करना है
6. अब आपको ऊपर install data plan लिखा दिखेगा और नीचे Continue
7. Continue पर आपको क्लिक करना है
8. आपको अब mobile data में Secondary का आप्शन दिखेगा
9. आपका Jio eSIM
successfully Activate यानि चालू हो चूका है |
अगर आपको notification न आये और setting में भी ” jio data plan ready to install “ का आप्शन न दिखे तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना है
1.
सबसे पहले आपको आपके फ़ोन के Setting में जाना है
2.
नीचे आपको “ Mobile Data “ का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है
3.
अब सबसे नीचे जाना है और “Add Data Plan” पर क्लिक करना है
4.
अब Jio लिखा आयगा उसे क्लिक करना है
5.
और Add Data Plan पर क्लिक करना है
6.
फिर Continue पर क्लिक करना है
7.
अब आपको Mobile Data में Secondary का option दिखेगा
8.
आपका jio eSIM सफलतापूर्वक चालू हो चुका है
Jio e sim Activate करते समय ध्यान रखने वाली बाते :
✔ आपके फ़ोन Setting के mobile Data में आपको नीचे “Remove Data Plan “ का आप्शन दिखेगा इसे कभी भी क्लिक नहीं करना मतलब कभी भी remove नहीं करना है |
✔ अगर ऊपर बताए गए स्टेप्स में से कोई भी स्टेप को आप भूलते हो मतलब नहीं करते या कोई दिक्कत होती है आप की तरफ से तो eSIM के लिए किया गया आपका request लगभग 7 दिन में cancel हो जायगा |
ये भी पढ़े >> बिना सिम के नेट चालू कैसे करें ?
उमीद करता हु आपको समझ आ गया होगा की jio esim कैसे activate करते है iPhone में , कोई सवाल हो तो नीचे comment Box में आप पूछ सकते है फिर मिलते है ऐसी ही काम की जानकारी के साथ , धन्यवाद !