eSIM क्या है ? Jio eSIM के फायदे , कौनसे मोबाइल फ़ोन support करते है ?
टॉपिक :
✔
eSIM क्या है ? (what is eSIM in
hindi)
✔ eSIM के फायदे ? (Benefit
of eSIM in hindi)
✔ मुझे नया Jio eSIM कैसे मिलेगा ?
✔ Jio SIM card को Jio eSIM में कैसे बदले ?
✔ कौन से मोबाइल फ़ोन Jio eSIM सपोर्ट करते है ?
What is eSIM ( ई-सिम क्या है )
eSIM
या कहे embeded सिम यह एक vertual सिम होता है उससे थोडा अलग होता है जो सिम कार्ड का इस्तेमाल आप करते आ रहे है eSIM में आपको कोई भी कार्ड लगाने की जरुरत नहीं होती और न ही आप इसे देख सकते हो और न ही इसे छू सकते है यह एक तरह क प्रोग्राम है जिसका इस्तेमाल आप करना चाहो तो कंपनी आपके फ़ोन में activate करती है और फिर बिना सिम कार्ड लगाए आपको वो सारे features eSIM में मिल जाते है जो
features आपको sim कार्ड में मिलता है |
Benefit of eSIM ( ई-सिम के फायदे क्या है )
eSIM यानि एक vertual सिम होने के कई फायदे है जैसे
1. आपके फ़ोन का बचता है
2. सिम कार्ड को बार बार निकलने की जरूरत पड़ती थी लेकिन eSIM में लगाने निकालने का झंझट ही नहीं
3. किसी भी दुसरे नेटवर्क में स्विच (बदलना) करना थोड़ा आसान है
4. eSIM न damage हो सकता है और न ही टूट सकता है
5. जैसे सिम लगाने के लिए हमें tray की जरुरत होती थी eSIM में नहीं होती
6. बड़ा , छोटा , nano , micro साइज़ जैसे प्रॉब्लम eSIM में नहीं आती
7. eSIM नार्मल SIM कार्ड जो हम इस्तेमाल करते है उसकी तुलना में जादा Secure है
8. dual sim की तरह आप इसमें 1 से जादा profile बना सकते है
9. iPhone में आप dual sim का फायदा उठा सकते है eSIM की मदद से
10. अगर आपके पास single सिम वाला मोबाइल फ़ोन है और उसमे eSIM सपोर्ट करता है तो आप उस सिंगल सिम वाले फ़ोन में दो सिम का फायदा उठा सकते है |
Disadvantages of eSIM ( ई-सिम के नुकसान क्या है )
अगर eSIM के बहोत सारे फायदे है तो साथ में ही कई नुकसान भी है जैसे
1.
अगर आपका फ़ोन ख़राब होता है या किसी कारन से damage होता है तो आप अपने contact , massages को transfer नहीं कर पाएंगे क्योकि eSIM फ़ोन में ही एम्बेड होता है मतलब आप इसे निकाल के किस और फ़ोन में नहीं लगा सकते और अगर आपको अपने contact, message etc. के लिए आपको cloud की जरुरत पड़ेगी
2.
कई बार हमारे सामने ऐसी प्रॉब्लम अ जाती है की हमें सिम को फ़ोन से निकलना पड़ता था जैसे tracking से बजने के लिए , किसी और फ़ोन में सिम लगा कर डाटा इस्तेमाल करने के लिए जो eSIM में हम नहीं कर सकते क्योकि इसे हम फ़ोन से निकाल नहीं सकते है वो बात अलग है अगर dada ट्रान्सफर का आप्शन सिम प्रोवाइडर देता हो तो |
How can I get a new eSIM ( मुझे नया ई-सिम कैसे मिलेगा है )
अगर आप एक नई eSIM (eSIM connection) लेना चाहते है तो अपने पास के Jio Store या Reliance Digital में जाके ले सकते है या jio Retailer से बस आपको एक identity proof और फोटो की जरुरत पड़ेगी और ले पाएंगे |
How to convert jio sim to eSIM ( जिओ सिम कार्ड को ई-सिम में कैसे बदले )
अगर आप अपने Jio SIM को Jio eSIM में बदलना चाहते है या एक फ़ोन से किसी दुसरे फ़ोन में Jio eSIM का इस्तेमाल करना चाहते है तो सबसे पहले आपको ये देखना होगा की जिस फ़ोन में आप eSIM का इस्तेमाल करना चाहते है वो eSIM को support करता है के नहीं और सपोर्ट करता है
तो आपको एक sms भेजना होगा उस मोबाइल फ़ोन से जिसमे jio सिम लगी हुई है और जिसे आप eSIM में बदलना चाहते है और फिर प्रोफाइल कॉन्फ़िगरेशन को पूरा करना है
eSIM supported smart phones in India (ई-सिम सपोर्ट करने वाले मोबाइल फोन)
Jio eSIM को कई स्मार्ट फ़ोन सपोर्ट करते है और आने वाले भविष्य में जहा तक मुझे लगता है धीरे धीरे सभी फ़ोनों में सपोर्ट करेगा क्योकि इसके फायदे तो आप ऊपर जान ही गए होगे | अब बात कर लेते है उन स्मार्ट फ़ोन की जो eSIM support करते है
eSIM सपोर्ट करने वाले मोबाइल फोन |
||||||||||||
|
||||||||||||
|
||||||||||||
|
||||||||||||
|
||||||||||||
|
||||||||||||
|
||||||||||||
|
||||||||||||
|
||||||||||||
|