Jio me internet data loan kaise le : Jio Data loan number or code – जिओ में इमरजेंसी 5GB इन्टरनेट डाटा लोन कैसे ले ?
जिओ में internet डाटा लोन कैसे ले ( jio me data loan kaise le ) ये सवाल कभी न कभी तो आपके दिमाग में आया होगा और ओर भी कई सवाल जैसे Jio data loan
number , jio data loan code etc.
क्योकि कई बार हम बहुत जरुरी कम कर रहे होते है ऑनलाइन ऑनलाइन क्लास , ऑनलाइन पेमेंट और अचानक से आपको पता चलता है की आपके आजका डाटा ख़तम होने वाला है और आपके पास उस वक्त बैलेंस भी नहीं की आप extra डाटा लो सको
आप भी जानते हो जब गड़बड़ी होती है तो चारो तरफ से ऐसा मेरे साथ कई बार हुआ है और आपके साथ भी हुआ होगा , इस वक्त आप जिओ से इमरजेंसी (jio
emergency data loan)ले सकते है वो भी 5 GB तक है न कमल की बात और जब आपके पास हो पैसे तब पेमेंट कर सकते है |
आज हम यही जानने वाले है की जिओ में डाटा लोन कैसे ले मोबाइल फ़ोन से ( data loan kaise
le mobile se ) आसानी से पूरा स्टेप और प्रोसेस जानेंगे तो जानते है |
ये भी देखे > Paytm से लोन कैसे लेते है पूरी जानकारी
1. सबसे पहले आपको PlayStore में जाना है
2. और “My Jio App” इनस्टॉल करना है
3. अगर पहले से आपके फ़ोन में है तो “Upadate” कर ले
4. अब आपको My Jio App को ओपन करना है
5. अब आपको किनारे में ऊपर 3 line दिखेंगे उस पर क्लिक करना है
6. इसके बाद आपको कई सारे आप्शन दिखेंगे साथ में आपको
7. नीचे “Emergency Data Loan” का आप्शन दिखेगा
8. इस “Emergency Data Loan पर आपको क्लिक करना है
9. अब आपको “Proceed” आप्शन पर क्लिक करना है
10. अब आपके सामने “Emergency Data Loan “ लिखा आयगा
11. नीचे “Get Emergency data “ लिखा आयगा इसपर आपको क्लिक करना है
12. इसके बाद आपके सामने “Active now” का आप्शन आयगा
13.आपको “ Active now” पर क्लिक करना है |
14. अब आपको 1 GB डाटा रिचार्ज का मेसेज आयगा
15.दोबारा डाटा लोन के लिए फिर से प्रोसेस को फॉलो करे
डाटा लोन लेते वक्त धयान रखे ( Remember Before Activating Data loan )
◻ आप एक बार में सिर्फ 1GB ही डाटा लोन ले सकते है
◻ और जादा से जादा 5 बार यानि के 5GB तक
◻ डाटा लोन (Data Loan ) लेने के बाद आपको उसके पैसे चुकाने होंगे
◻ 1 Gb डाटा का मूल्य 11 रूपए पड़ेगा
◻ जो डाटा आपको मिलेगा वो आपके प्लान के लास्ट तारीख़ तक रहेगा
◻ मतलब वो एक दिन के लिए नहीं पुरे महीने के लिए मिलेगा
◻ जैसे आपने 1GB डाटा लोन लिया ये डाटा आपने जो महीने प्लान ले रखा है तब तक चलेगा
◻ जैसे ही आपका आज का (today data ) डाटा ख़तम होए करेगा
◻ जो आपने data loan लिया है ये उसमे Add हो जाए करेगा |
◻ डाटा लोन लेने के लिए आपके फ़ोन में कोई न कोई महीने का रिचार्ज पैक होना चाहिए
◻ जैसे ही आप 5GB डाटा लोन ले लेते है उसके बाद अगर आपको फिर से डाटा लोन की जरुरत पड़ेगी तो आपको पहले पिछले बकाया लिया गया डाटा लोन को चूका के फिर से आप 5GB तक डाटा लोन ले सकेंगे |
मेरा सुझाव : जब कभी आप इमरजेंसी डाटा लोन ले तो ध्यान रखे की उसका मूल्य बाद में चूका भी दे ताकि कभी भी जब आपको जरुरत पड़े जिओ इमरजेंसी डाटा लोन (Emergency data loan) की तो आप ले सको |
जिओ इमरजेंसी डाटा लोन नंबर ( Jio data loan
Number & jio Data Loan Code )
बात करे जिओ डाटा लोन नंबर और कोड की तो बता दू की डाटा लोन ( Data Loan) का ऑफर पहले जिओ नहीं देता था इसने हल ही में इसे लांच किया है मतलब अभी आपको अगर डाटा लोन की जरुरत है तो आपको जिओ के एप्प की ही जरुरत पड़ेगी और ये मैंने ऊपर आपको बता दिया है की आपको jio data loan लेना कैसे है और क्या क्या ध्यान में रखना है जिओ डाटा लोन लेते वक्त जैसे ही जिओ डाटा लोन के लिए कोई कोड या नंबर निकालता है वैसे ही यहाँ आपको पता चल जायगा |
उमीद करता हु दोस्तों आपको समझ आ गया होगा की जिओ में डाटा लोन कैसे ले (How to get Data Loan in Jio In Hindi)
और आपको पोस्ट पसंद आया होग | कुछ समझ न आये तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है फिर मिलते है ऐसे ही काम की जानकारी के साथ , धन्यवाद !