1 मिनट में Paytm से अपना अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें ?

Paytm से अपना Bank account balance कैसे चैक करें ?

paytm se apna account balance kaise check kare


Topic Covered:

ü  Bank account balance kaise check kare

ü  Account balance kaise check karte hain

ü  SBI account balance kaise check kare

ü  Bank account balance kaise check kare paytm se

ü  Apne Bank ka account balance kaise check kare

ü  Paytm me Balance check kaise karte hai

ü  Paytm balance kaise check kare

ü  Paytm se account balance kaise check kare

 

आज कल हर एक इन्सान के पास बैंक अकाउंट है जिससे आए दिन हम ऑनलाइन ट्रांसेक्सन , पेमेंट भेजना , इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट , फ़ोन रिचार्ज, पैसे ट्रान्सफर और ओर भी कई सारे छोटी से बड़ी ट्रांसेक्सन करते है  और ये सब हम upi id के माध्यम से करते है जो हमारे  बैंक अकाउंट से कनेक्ट होता है


यहाँ पर हम paytm का इस्तेमाल कर रहे है Paytm में दो आप्शन होते है पहला आप money paytm wallet में भी ऐड कर सकते है ताकि जरुरत पड़ने पर डायरेक्ट ट्रांसेक्सन कर सके इसमें फ़ास्ट फॉरवर्ड का आप्शन आपको मिल जाता है जिसकी मदद से आप एक क्लिक में ही Recharg etc. कर सकते है


और  दूसरा आप्शन होता है upi id के माध्यम से ट्रांसेक्सन और रिचार्ज करना जिसमे हमें upi pin डालने की जरुरत होती है आज हम जानेंगे की paytm wallet और अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करे जोकि बहुत आसान स्टेप्स के माध्यम से कर सकते है  क्योकि आप खुद जानते होंगे की अकाउंट बैलेंस को चेक करने में कितनी दिक्कत  आती है


 अगर बैंक की तरफ से नंबर हो तो थोडा आसान हो जाता है उसमे मिस कॉल करना पड़ता है registered number से और बैंक की तरफ से नंबर हो तो हमें atm में या बैंक में भी जाना पड़ता है जिसमे बहुत जादा टाइम लग जाता है 


आज जो तरीका हम जानने वाले है उसकी माध्यम से आप 2 से 5 मिनट में ही अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर पाओगे और वो भी आसानी से तुरंत तो चलिए जानते है की इसके लिए हमें क्या steps फॉलो करना होगा | 

 


Paytm mein अपने बैंक का account balance कैसे देखे ?


1.   Paytm app में लॉगिन करmy paytm सेक्शन की ओर

2.  पहले passbook का option था  लेकिन paytm ने अपडेट कर दिया

3.  अब नीचे आपको “ Balance & History”आप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करना है 

paytm balance kaise check kare


4.  ठीक नीचे आपके बैंक का नाम मिलेगा, यहाँcheck balance पर click करें

paytm se account balance kaise check kare


5.  अब अपना upi pin डाले जिसे आपने जब upi id बनाया होगा उस वक्त क्रिएट किया होगा

6.  जैसे ही आप अपना upi pin डालेंगे और सही टिक वाले आइकॉन पर क्लिक करेंगे

7.  आपका अकाउंट बैलेंस दिख जायगा |

 

कुछ सबसे जादा पूछे गए सवाल और जवाब :


1. बैलेंस चेक करने के लिए कौन सा ऐप है?

अगर आप ऑनलाइन बैलेंस चेक करना चाहते है अपने बैंक अकाउंट का किसी आप के माध्यम से तो आपको upi id की जरुरत पड़ेगी जो बैंक से कनेक्ट होगा |

 

बैलेंस चेक करने के लिए कई app है जैसे  paytm , gpay (google pay) , phonepay etc. लेकिन में suggest करूँगा paytm का इस्तेमाल करे और इसका इस्तेमाल मै भी करता हु और आसानी से आप paytm में upi id के माध्यम से अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है |

 

2.     स्टेट बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें मोबाइल से?

आपको किसी भी बैंक का बैलेंस क्यों चेक करना हो चाहे चाहे स्टेट बैंक हो , या बैंक ऑफ़ इंडिया हो या कोई भी बैंक आप जो ऊपर steps बताया गया है उसकी माध्यम से अपने किसी भी बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है upi id और paytm के माध्यम से आसानी से |

 

3.     अपने खाते का बैलेंस कैसे चेक करते हैं?

अपने खाते का बैलेंस चैक करने के तीन तरीके है जिनके जरिए आप आसानी से अकाउंट बैलेंस चैक कर सकते है

 

1. फ़ोन नंबर के जरिए बैंक अकाउंट बैलेंस चैक करना ?

आपका कोई भी बैंक क्यों हो हर एक बैंक का अपना एक नंबर होता है बस आपको उस नंबर पर आपके registered मोबाइल नंबर से miss कॉल या कॉल करना होता है कई बैंक missed वाली सविधा रखते है और कई बैंक में आपको उनके दिए गए बैलेंस चेक नंबर पर कॉल करना होता है |

 

2. Paytm, Gpay या phone pay से bank अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करे ?

इसके लिए आपको upi id की जरुरत पड़ती है और जो स्टेप्स आपको ऊपर बताया गया है उसे फॉलो करना है ये अबतक का सबसे बेस्ट तरीका है आपको कही जाना पड़ता है और ही जादा टाइम लगता है अपने बैंक खाते के बैलेंस को चेक करने में और इसमें आपको security भी मिल जाती है

 

3. Atm कार्ड या पासबुक से अपने बैंक अकाउंट बैलेंस चैक करना

ये सबसे पुराना और अबतक इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका है कोई भी तरीका कम या आये आप बैंक जाके अपना बैलेंस चेक कर सकते है पासबुक के माध्यम से और आप डायरेक्ट वहा के बैंक के काउंटर में जाके पूछ भी सकते है |  

 

उमीद करता हु सभी सवाले के जवाब आपको मिल गए होंगे 😋😋 कोई सवाल हो तो comment box में जरुर पूछे धन्यवाद !




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Recent Post