मोबाइल से इंग्लिश कैसे सीखे पुरी जानकारी : Cambly kya hai ? - kaise join kare Cambly me as a Student and Tutor Question and Answers
आज हम जानेंगे मोबाइल से
इंग्लिश कैसे सीखे घर बैठे (Mobile se English kaise sikeh) , मोबाइल से इंग्लिश बोलना कैसे सीखे (English bolna kaise
sikhe) और एक ऐसे प्लेटफार्म के बारे में जानेंगे जिसके जरिये
आप आसानी से अच्छे से इंग्लिश बोलना सिख पाओगे |
मोबाइल से इंग्लिश कैसे सीखे ?
आजके टाइम में इंग्लिश कौन नहीं सीखना चाहता क्योकि इंग्लिश एक
इंटरनेशनल भाषा है जो की ज्यादा तर देशो में बोली जाती है हम ये सभी जानते हैं कि
इंग्लिश एक एसी भाषा (Language) है जो सभी फील्ड में इस्तेमाल होती है चाहे वह साइंस हो , कॉमर्स हो , बैंक से रिलेटेड हो , बिज़नस से रिलेटेड हो और भी कई सारे जगहों में इंग्लिश का ही इस्तेमाल होता
है,लगभग सभी जगहों में| आप कोई भी
सामान खरीदते है तो उसकी पैकेजिंग पर भी इंग्लिश में लिखा होता | हमारे जिंदगी में इंग्लिश का बहुत महत्व है इसलिए हमें इंग्लिश बोलना और
समझना आना चाहिए
तो अगर आप अपनी इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल्स
बेहतर करना या सीखना चाहते हैं तो आप के लिए पेश हैं एक बहुत ही जबरजस्त ऑनलाइन लर्निंग
प्लेटफार्म – “केम्बली”
केम्बली क्या है ?
केम्बली एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहाँ पर
आप अपनी इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतर करते हैं, केम्बली आपको अलग -अलग देश के इंग्लिश नेटिव ट्यूटर प्रोवाइड कराता है जिनसे आप लाइव वीडियो
चैट करते है मतलब लाइव इंग्लिश में कन्वर्सेशन(बात) करते हैंक्योकि ये आप भी जानते होंगे की कोई भी भाषा क्यों न हो सिहने के
लिए अप्कोएक एनवायरनमेंट की जरुरत पड़ती है|
केम्बली app को अपनी केम्बली app और वेबसाइट के माध्यम से सिखाता है | केम्बली ऐप को आप एंड्राइड(Android) और आई-ओ-स(IOS) दोनों में
इस्तमाल कर सकते हैं| केम्बली ऐप को आप गूगल प्ले-स्टोर से आसानी से इनस्टॉल
या डाउनलोड कर सकते हैं |
केम्बली कंपनी किस देश से
बिलोंग करती है ?
केम्बली कंपनी सेन फ्रांसिस्को से बिलोंग करती
हैं जो की यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका देश में हैं |
स्टूडेंट सेक्शन :
क्या केम्बली फ्री सर्विस है ?
नहीं,केम्बली फ्री
सर्विस नहीं है| केम्बली इस्तमाल करने के लिए आप को
मंथली पे करना पड़ता है या आप क्वार्टरली और एनुअल भी पे कर सकते है |
केम्बली इस्तमाल करने के लिए
किन चीज़ों(things) की ज़रूरत(need) पड़ती है ?
1. केम्बली को इस्तमाल करने के लिए सबसे पहले आप के पास एक लैपटॉप ,पर्सनल कंप्यूटर , या स्मार्ट फ़ोन, इन तीनो में से कोई भी एक का होना
ज़रूरी है | अगर आप के पास इन तीनो में से कोई भी
गैजेट नही है तो केम्बली इस्तमाल नही कर सकते , क्यूंकि
इन गैजेट के माध्यम से ही आप केम्बली पर कम्यूनिकेट कर सकते हैं
2. दूसरा , आप के पास एक अच्छा इन्टरनेट
कनेक्शन होना चाहिए | ताकी आप बिना किसी भी रूकावट
के अपने ट्यूटर से अच्छे से
कम्यूनिकेट केर पायें|
3. तीसरा इतना ज़रूरी तो नहीं है , लेकिन अगर
आप के पास एक हैडफ़ोन या ईरफ़ोन है तो आप केम्बली पर सीखने के लिए बिलकुल रेडी / तेयार हो चुकें हैं |
ऐज़ आ स्टूडेंट केम्बली पर हम
केसे एनरोल या जॉइन करें ?
मोबाइल फ़ोन से काम्बली कैसे ज्वाइन करे ?
एंड्राइड (android) फ़ोन में केम्बली इस्तमाल करने के लिए आप को
केम्बली ऐप डाउनलोड करना होगा जो आप को प्ले – स्टोर से मिल जाएगा और आई-ओ-स(IOS) में आप एप्पल स्टोर से डाउनलोड केर सकते हैं |
लैपटॉप या कंप्यूटर से कम्बली की ज्वाइन करे ?
लैपटॉप या पर्सनल कंप्यूटर में आप केम्बली की
ऑफिसियल वेबसाइट पर आसानी से लॉग इन या जॉइन कर सकते हैं |
ऐज़ आ स्टूडेंट केम्बली पर
अकाउंट केसे बनाए ?
अपना स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन अकाउंट क्रिएट करने
के लिए यह स्टेप्स फॉलो करें
1. सबसे पहले आपको अपना एक यूजर नाम और पासवर्ड बनाना होगा|
2. अपना कोई इ – मेल
एड्रेस दें
3. आप जिस देश में हो उस देश का डोमिसाइल दें
4. आपनी नेटिव भाषा बताएं
5. और फिर जिस भाषा में आप को सीखना है वह भाषा सेलेक्ट करें
6. अपना लिंग(gender) बताएं चुने |
अपना लेसन केसे schedule करें विशेष समय के साथ ?
इन स्टेप्स के साथ आप अपना लेसन schedule कर सकते हैं
1. आप को अपने केम्बली ऐप या वेबसाइट के होम पेज के उपरी दाहिनी तरफ एक “कैलेंडर आइकॉन” दिखेगा| उस पर आप क्लिक करें |
2. केलिन्डर आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आप उसमें से “schedule a
lesson” को सेलेक्ट करें
3. फिर आप अपने मुताबिक(according) डेट और टाइम
चुने
4. आखिरी स्टेप में आप को जिस ट्यूटर के साथ बात (Conversation) करनी हैं उन्हें सेलेक्ट करें
अपना लेसन केसे schedule करें विशेष ट्यूटर के
साथ ?
1. जिस भी विशेष ट्यूटर के साथ आप को अपना लेसन schedule करना है
उन ट्यूटर को आप पहले
अपने केम्बली ऐप या वेबसाइट पर सर्च करें
2. जेसे ही आप को ट्यूटर की प्रोफाइल मिल जाए , फिर आपको उनके schedule को चेक करना है
3. उसके बाद जिस टाइम और डेट को वह विशेष ट्यूटर अवेलेबल हो वो आप सेलेक्ट केर लें
4. ध्यान दें की हर ट्यूटर अपना एक schedule बना कर रखता है| इसलिए कुछ tutors, स्टूडेंट्स को 24
-घंटे पहले(in advanced) में अपना कोई
लेसन schedule करने को allow करते हैं |
में कितना टाइम बिता सकता
हूँ केम्बली पर ?
में कितना पढ़ सकता हूँ केम्बली पर ? ,मेरे सेशन की टाइमिंग कितनी हो सकती है ? कई
सरे सवाल के जवाब :
एक दिन में -
एक स्टूडेंट को केम्बली पर अपने पुरे सप्ताह का टाइम सेट करना होता है जिस के लिए वह एक दिन में कितने समय के लिए
पढना चाहता है उसके मुताबकि
वह 15 minutes, 30 minutes ,या 60 minutes इन टाइमिंग में से कोई एक सेलेक्ट कर सकता है|
एक सप्ताह में -
टाइमिंग चुनने के बाद फिर आप को यह सेलेक्ट
करना होता है की आप एक सफ्ता में कितने दिन पढना चाहते हैं उसके मुताबिक आप 2
days , 3 days , 5 days इन में से दिन चुन सकते हैं |
क्या हो अगर में अपना schedule लेसन अटेंड ना कर पाऊं ?
जब भी हम कुछ प्लान करते हैं तो अपना दिनचर्या
को देखते हुए करते हैं| लेकिन आने वाले समय में
कब क्या हो हमे नही पता होता, इसी वजह से हम कई बार कोई
इमरजेंसी में होते है या किसी कारण से हम अपने प्लान के मुताबिक नहीं चल पाते| अगर
ऐसे ही कुछ स्थिति में आप
अपना लेसन अटेंड ना कर पाएं तो आप अपना schedule लेसन
एडवांस्ड में केंसल कर सकते हैं | ऐसा करने से आप
अपने लेसन के minutes को दुबारा से इस्तमाल केर
सकते हैं | अगर आप अपना लेसन केंसल नही करते है तो
आप अपने लेसन के minutes को दुबारा इस्तमाल नही कर
सकते है , देखा जाए तो
आप के minutes एक तरह से वेस्ट हो जाएँगे |
क्या में अपना schedule लेसन केंसल या चेंज कर सकता हूँ ?
हाँ, आप
अपना schedule लेसन केंसल या चेंज कर सकते हैं | लेकिन उस के लिए कम से कम आप को 6 से 12 घंटे एडवांस्ड में केंसल करना होता है | तभी
आप अपना न्यू लेसन schedule कर पाएँगे |
ज्यादा लेसन मिस करने पर
क्या होता है ?
अगर आप केम्बली पर ज्यादा लेसन मिस करते हैं तो
केम्बली आप का अकाउंट ऑटोमेटिकली एक सफ्ता के लिए न्यू लेसन schedule करने के लिए ससपेंड
कर देगा लेकिन उस बीच आप अपने पहले से schedule लेसन ले सकते हैं |
क्या में अपने बाकी के बचे
मिनट्स को बाद में इस्तमाल कर सकता हूँ ?
नहीं, केम्बली
पर आप अपने बाकी के बचे हुए मिनट्स को बाद में इस्तमाल नहीं कर सकते | केम्बली पर आपने जो भी प्लान चुना है और उसमें जितने भी एक दिन के लिए आप को मिनट्स मिले हैं , वह आप को उसी दिन इस्तमाल करने होते हैं | वो मिनट्स आपके अगले दिन नहीं जोड़े जाते हैं |
उदहारण के तोर पर मानो की आपने जो प्लान
सेलेक्ट किया है उसके मुताबिक आपको दिन के 60 minutes मिले हैं और आपने उसमे से सिर्फ 30 minutes ही इस्तमाल करें हैं तो बाकि के 30 minutes आपको उसी दिन इस्तमाल करने होंगे , वह
बाकी के 30 minutes आपको अगले दिन जुडकर नहीं
मिलेंगें |
ट्यूटर सेक्शन
केम्बली पर क्या आप पढ़ा भी
सकते हैं ?
हाँ, केम्बली
पर आप पढ़ा भी सकते हैं | और इसके लिए केम्बली
मिनट्स के हिसाब से हर ट्यूटर को पैसे देता है |
केम्बली पर पढ़ाने के लिए
क्या रेकुइरेमेंट (Requirement )/ एलिगिबिलिटी होनी चाहिए ?
केम्बली पर पढ़ाने के लिए रेकुइरेमेंट (Requirement ) –
1. आपकी नेटिव भाषा इंग्लिश होनी चाहिए
2. आप फ्रेंडली किसी से भी बात कर सकें
3. केम्बली आप से कोई डिग्री नहीं मांगता
4. केम्बली आप से कोई टीचिंग एक्सपीरियंस या टीचिंग सर्टिफिकेट नहीं मांगता
5. आप जिस भी फील्ड से बिलोंग करते हैं उसकी आपको नॉलेज होनी चाहिए
6. आप को एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है
7. फॉर्म भरने के बाद आपको केम्बली की तरफ से अप्रूवल के लिए वेट करना होगा |
केम्बली पर ऐज़ अ ट्यूटर कैसे अप्लाई करें ?
1. सबसे पहले आप को केम्बली पर रजिस्ट्रेशन करना होगा
2. सबसे ज़रूरी की आप एक नेटिव इंग्लिश स्पीकर होने चाहिए
3. दूसरी ज़रूरी बात की आप को एक शोर्ट इंट्रोडक्शन विडियो (2 minutes) अपलोड करना होगा |
4. फिर केम्बली की तरफ से अप्रूवल के वेट करें
5. अप्रूवल के बाद आप अपनी प्रोफाइल बनाएं
ऐज़ अ ट्यूटर केम्बली पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
1. सबसे पहले आप को अपना एक यूजर नेम और पासवर्ड बनाना होगा
2. अपना कोई इ-मेल एड्रेस दें
3. जिस कंट्री में आप है उस कंट्री का डोमिसाइल दें
4. अपनी नेटिव लैंग्वेज बताएं
5. जिस लैंग्वेज में आप पढ़ाना चाहते हैं वो लैंग्वेज बताएं
6. अपना जेंडर बताएं
7. अपना पेपल(PayPal account ) बताएं
8. ट्यूटर की उम्र कम से कम 18 साल(years) होनी चाहिए
उमीद करता हु दोस्तों आपको
पोस्ट पसंद आया होगा और आपको पता हल गया होगा की मोबाइल से इंग्लिश कैसे सीखे केम्बली क्या है ? केम्बली में रजिस्ट्रेशन कैसे करते है ? और भी कई
सारे सवालो का जवाब , आपको बता दू द्सोतो ये एक बेस्ट तरीका
है इंग्लिश बोलना सिखने के लिए क्योकि आपको इंग्लिश बोलने के लिए एक इन्विरोंमेंट
की जरुरत पड़ती है जो केम्बली से हमें ऐसा इन्विरोंमेंट मिलता है | कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे , धन्यवाद्
! 😊😊