जियो इमरजेंसी डाटा लोन को नहीं चुकाने पर क्या होगा ? what happens if I not pay jio emergency data loan
आज हम जानेंगे
जिओ से 5GB डाटा
लोन कैसे ले ? और क्या होगा अगर जियो से लिया गया इमरजेंसी डाटा लोन नहीं
चुकाया जाए ? साथ में जानेंगे जियो emegency data loan क्या है और इसके फायदे
क्या है |
भारत में जियो (jio) कंपनी को कौन नहीं जनता ! मुझे लगता है की बड़ों से लेकर बच्चा-बच्चा इस नाम से वाखिफ़ होगा | और हो भी क्यों न जीयो ने दूरसंचार (telecommunication) के क्षेत्र में धमाल के साथ शुरुआत की है | जियो को आज हर कोई जानता है क्योंकि भारत
में जियो बहुत ही प्रसिद्ध और बहुचर्चित टेलिकॉम कंपनी है और इतना सुप्रसिद्ध होने
के पीछे की वजह,
जियो की तरफ से मिलने वाली अनेक सेवाएँ
और सुविधाएँ हैं,
जिसका लाभ बहुत से लोग उठा रहे हैं | उन्हीं में से एक सेवा (service) है जिसका नाम जियो इमरजेंसी डाटा लोन है | इस सेवा का लाभ उठाते हुए जियो ग्राहक प्रारंभिक
चरण में बिना किसी प्रकार का भुगतान किए बगैर 5gb तक हाई-स्पीड डाटा का लोन प्राप्त कर सकते हैं
जिसके लिए वे बाद में भुगतान कर सकते हैं | तो इस लेख के माध्यम से हम यह जानेगें की
जियो इमरजेंसी डाटा लोन क्या है ? इस सुविधा का लाभ आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं ? और साथ ही में समझेंगे की, क्या होगा अगर आप इस डाटा लोन को नहीं चुकाते
हो
? तो
चलिए एक त्वरित नज़र डालते हैं की आप किस प्रकार 5gb तक का इमरजेंसी डाटा लोन प्राप्त कर सकते
हैं
|
Jio की इमरजेंसी डाटा लोन सुविधा क्या है ? ( jio emergency data loan facility)
जियो की इमरजेंसी डाटा लोन सुविधा यानि की ‘आपातकालीन डाटा ऋण” सुविधा अपने उपभोगताओं के लिए “अभी रिचार्ज करें और बाद में भुगतान करें” जैसी सेवा के आधार पर कार्यक्षमता प्रदान
करती है,
जिन उपयोगकर्ताओं को जियो रिचार्ज पैक के
अंतर्गत मिलने वाले दैनिक हाई-स्पीड डाटा कोटा (daily high-speed data quota) का पैक (pack) खत्म हो जाता है और वे तुरंत रिचार्ज करने
में असमर्थ हैं जिसके पीछे कई वजहें हो सकती है, तो ऐसी परिस्थिति में जियो की तरफ से मिलने
वाले इमरजेंसी डाटा लोन की सुविधा का इस्तेमाल करते हुए लाभ प्राप्त किया जा सकता है |
इस सुविधा के अंतर्गत, जियो अपने प्रीपेड उपभोगताओं (prepaid users) को 1gb तक के अधिकतम 5 आपातकालीन डाटा पैक उधार के तौर पर प्राप्त
करने की अनुमति प्रदान करता है | और इस इमरजेंसी डाटा लोन का मूल्य 15 रुपए प्रति पैक है (15/pack) | जिसका मतलब की आपका हर 1gb डाटा पैक का मूल्य 15 रुपए है, जिसका सीधे-सीधे अर्थ यह निकलता है की आपके द्वारा
प्राप्त किया गया
5gb तक
का आपातकालीन डाटा लोन 75 रुपए के बराबर है, जिसका भुगतान आप बाद में कर सकते हैं
|
जियो इमरजेंसी डाटा लोन की विशेषताएँ
यहाँ नीचे दी गई जियो आपातकालीन डाटा लोन की कुछ विशेषताएँ -
● “अभी रिचार्ज करें और बाद में भुगतान करें” यानि की ‘रिचार्ज नाउ, पे लेटर’ के विकल्प द्वारा पेश की जानी वाली इमरजेंसी
हाई स्पीड डाटा लोन की सुविधा का उपयोग आपके द्वारा, इन्टरनेट पर सर्चिंग (searching), ब्राउज़िंग (browsing) और डाउनलोडइंग सहित आदि सेवाओं के लिए किया
जा सकता है
|
● इस सुविधा का लाभ प्राप्त करते वक़्त आपसे
किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूला जाएगा, अर्थात आपको सिर्फ, आपके द्वारा जितना भी आपातकालीन डाटा लोन
उपयोग किया गया है जैसे की 1gb, 2gb, या 3gb आदि के मुताबिक ही लोन की राशि का भुगतान करना होगा |
● इस सुविधा के तहत, जियो कंपनी आपने ग्राहकों को 1gb का आपातकालीन डाटा लोन का प्रस्ताव प्रदान
करती है
| जिसका
उपयोग करने के लिए आपको कंपनी की ही तरफ से प्रदान किए जाने वाले “MyJio App” का इस्तेमाल करते हुए प्राप्त करना होगा | दरअसल यह लोन की सुविधा “MyJio App” पर ही उपलब्ध है |
● इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए बस आपको MyJio App पर कोने में मौजूद मेनू (menu) पर क्लिक करना होगा और आपातकालीन डाटा लोन
को टैप करते हुए चयन करना होगा |
● अगर आपका दैनिक का मिलने वाला डाटा पैक
ख़त्म हो जाता है और किसी कारण से आप तुरंत रिचार्ज नहीं कर सकते हैं तो, जियो इमरजेंसी लोन की मदद से आपातकालीन
जैसी स्थिति में डाटा प्राप्त करके आपना काम कर सकते हैं |
● जियो आपातकालीन लोन का भुगतान करने के लिए
कोई समय सीमा नहीं
| जियो
उपभोगता जब चाहें अपने मुताबिक लोन की राशी का भुगतान कर सकते हैं यह पूरी तरह से उपभोगताओं
पर निर्भर करता है
|
● अगर आप जियो इमरजेंसी लोन की राशी का भुगतान
करना भूल जाते हैं तो जियो की तरफ़ से आपको मेसेज के माध्यम से अनुस्मारक अधिसूचना (reminder notification) प्रदान की जाती है |
● इस सुविधा का उपयोग आप अपने आधार मूल प्लान
पैक
(base plan pack) के
साथ कर सकते हैं
|
● यदि आपने इस सेवा के विकल्प का चयन किया
है और इसका इस्तेमाल नहीं किया है तो आपके आधार मूल प्लान (basic plan) के समाप्त होते ही इस आपातकालीन डाटा लोन
की वैधता भी साथ ही में समाप्त हो जाएगी | तो इस बात का आप ख़ास ध्यान रखें की अपने
इस जियो आपातकालीन लोन डाटा का इस्तेमाल ज़रूर कर लें, वरना आपके द्वारा लिया गया यह लोन और भुगतान
के लिए दिए गए रुपए दोनों ही व्यर्थ (waste) जाएँगे |
● जैसे ही आप इमरजेंसी डाटा लोन को चालू (एक्टिवेट) (activate) करते हैं, तुरंत ही आप आप उच्च इन्टरनेट कनेक्टिविटी
का आनंद लेना शुरू कर सकते हैं |
इसे भी देखे >> navi app loan क्या है ? navi app से loan कैसे ले ?
रिलायंस जियो से 5gb तक डाटा कैसे उधार लें ?
अगर आपका डेली (daily) मिलने वाला डाटा पैक ख़त्म हो गया है और आप तुरंत रिचार्ज करने में असमर्थ हैं, तो आप जियो की ओर से मिलने वाले जियो आपातकालीन डाटा लोन की सुविधा के विकल्प का चयन कर सकते हैं | बस आपको निम्नलिखित आसान / सरल स्टेप्स का पालन करना होगा ताकि आप जियो इमरजेंसी डाटा लोन को प्राप्त कर सकें -
1. अपना MyJio App (माई जियो ऐप) खोलें और ओपन हुए पेज के ऊपर बाईं ओर की
तरफ मेनू
(menu) में
जाएँ
|
2. अब सभी सेवाओं में से, “आपातकालीन डाटा लोन” (select “emergency data loan”) सेवा के विकल्प का चयन करें |
3. अगले पेज पर पहुँचने के बाद, अब आपके सामने नीचे की तरफ “प्रोसीड” (“proceed”) का विकल्प दिखाई देगा, उस पर टैप (tap) करें |
4. अब आप, “गैट इमरजेंसी डाटा” (select “get emergency data”) के ऑप्शन को सेलेक्ट करें |
5. इमरजेंसी डाटा लोन प्राप्त करने के लिए “एक्टिवेट नाउ” (“activate now”) पर क्लिक करें |
6. आप आपका जियो इमरजेंसी डाटा लोन चालू हो
चुका है,
जिसका उपयोग अब आप कर सकते हैं और लाभ प्राप्त
कर सकते हैं
|
जियो डाटा लोन को कैसे चुकाएँ ? ( How to pay jio Emergency data loan in hindi )
यहाँ नीचे बताया गया है की आप अपने जियो इमरजेंसी डाटा लोन को कैसे चुका सकते हैं -
1. अपना MyJio App (माई जियो ऐप) खोलें और ओपन हुए पेज के ऊपर बाईं ओर की
तरफ मेनू
(menu) में
जाएँ
|
2. अब सभी सेवाओं में से, “आपातकालीन डाटा लोन” (select “emergency data loan”) सेवा के विकल्प का चयन करें |
3. अगले पेज पर पहुँचने के बाद, अब आपके सामने नीचे की तरफ “प्रोसीड” (“proceed”) का विकल्प दिखाई देगा, उस पर टैप (tap) करें |
4. अब आपको इमरजेंसी डाटा लोन की राशी का भुगतान
करना है
| जितना
भी अमाउंट
(amount) होगा
वह आपकी मोबाइल स्क्रीन (mobile screen) पर सामने ही दिखाई देगा | उसी के मुताबिक ही आप राशी का भुगतान कर
सकते हैं
|
5. भुगतान करने के लिए आप बहुत से ऑनलाइन पेमेंट (online payments) मोड (mode) के विकल्प का चयन कर सकते हैं |
क्या होगा अगर आप जियो इमरजेंसी डाटा
लोन को नहीं चुकाते हो ?
what
happens if I not pay jio emergency data loan :
यह प्रशन बहुत से लोगों के मन में ज़रूर उत्पन्न होता होगा, की अगर आपने जियो इमरजेंसी डाटा लोन प्राप्त
तो कर लिया है,
लेकिन उसका भुगतान नहीं किया है तो ऐसी
परिस्थिति में आपके साथ क्या-क्या घटना घट सकती है | यहाँ नीचे दिए गए कुछ तथ्य है जो की जियो
की तरफ से आपके विरुद्ध उठाए जा सकते हैं -
1. भुगतान न करने की स्थिति में रिलायंस जियो
के पास यह अधिकार है की वह उपभोगता से लोन की राशि की वसूली कर सकता है जैसे भी जियो
कंपनी को उचित समझ में आए |
2. अगर आप लोन की राशि का भुगतान नहीं करते
हैं तो जियो कंपनी की तरफ से आपको तबतक अगला इमरजेंसी डाटा लोन प्रदान नहीं किया जाएगा
जबतक की आप देय राशि (due amount) या उधार राशि को चुका न दें |
3. पिछले इमरजेंसी लोन की राशि के भुगतान /चुकाने के बाद ही आप नए इमरजेंसी डाटा लोन
के लिए आवेदन कर सकते हैं |
1. Paytm Personal loan coming soon problem कैसे ठीक करे ?
2. jio में 5GB तक डाटा लोन कैसे ले ?
3. navi app क्या है ? navi se loan kaise le ?
4. jio eSIM Activate कैसे करे iPhone में ?
5. iPhone में Jio Sim कैसे चलाये ?
6. 1 मिनट में paytm से अपना अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करे जानिए
7. Android में micro sd card add कैसे करें ?
8. Jio Apn Setting क्या है ? jio इन्टरनेट की speed बढाए
9. Top 8 तरीके online घर बैठे पैसा कमाने के अब आप भी कमाए (लाखो )
10. क्या आप भी सवाल का जवाब देके हजारो कमाना चाहते है तो देखिए
I not give emergency data money so what can
ReplyDelete