Google pay से बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें ?
गूगल पे (Google Pay), एक प्रकार का ऐप है जो की गूगल की ही तरफ़ से पेश किया गया है | आजकल, ऑनलाइन डिजिटल तरीके से पेमेंट का भुगतान
करने में
“गूगल
पे”
बहुत ही चर्चित एप्लीकेशन बनता जा रहा है | गूगल की ही तरफ़ से प्रदान किया गया यह ऐप, इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान और सुरक्षित
है
| और
साथ में यह ऐप आपके पैसों को मैनेज करने में बहुत ही मददगार भी है |
गूगल पे के माध्यम से आप बहुत से ऑनलाइन transaction कर सकते हो,
जिसमें
अनेक चीजें शामिल हैं जैसे की गूगल पे अकाउंट से जुड़े हुए बैंक खातों में पैसें प्राप्त (receive) करना या पैसे किसी दुसरे व्यक्ति के अकाउंट
में ट्रान्सफर करना, आप अपने यूटिलिटी बिल्स का भुगतान कर सकते हैं जैसे की बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पोस्ट-पेड मोबाइल बिल, आदि, आप हवाईजहाज टिकेट, बस टिकेट, मूवी टिकेट, आदि के लिए टिकेट बुक कर सकते हैं |
आप अपना तथा अन्य लोगों का मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं | और साथ ही में बहुत ही ज़रूरी, आप कहीं पर भी, किसी भी दुकान, होटल, कैंटीन आदि जहाँ ऑनलाइन पेमेंट स्वीकार
की जाती हो वहाँ पर आप कैशलेस तरीके से स्कैन करके ऑनलाइन पैसों का भुगतान कर सकते
हैं
| गूगल
पे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हुए आप और भी अन्य और अनेक प्रकार की सुविधाओं का लाभ
प्राप्त कर सकते हैं, और साथ ही में आप अपने पैसों को बहुत ही आसानी और सुरक्षित तरीके
से मैनेज
(manage) भी
कर सकते हैं
|
ऊपर बताई गई बहुत सी सुविधाओं के साथ-साथ आप अपने गूगल पे ऐप की मदद से और उसका
इस्तेमाल करते हुए,
अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस भी चेक कर सकते
हैं
| यानि
की आपके गूगल पे अकाउंट से जुड़े जितने भी आपके बैंक अकाउंट हैं उन सभी का बैलेंस आप
अपने स्मार्टफोन में मौजूद गूगल पे ऐप के माध्यम से चेक कर सकते हैं |
पहले के समय में अगर आपको अपने बैंक खाते
में बचे हुए शेष राशि की जाँच / पता करना होता था तो उसके लिए आपको बैंक ब्रांच जाना होता था या
आप
ATM कार्ड
का सहारा लेते थे
| लेकिन
आज के समय में आप कहीं से भी कभी-भी और किसी भी समय गूगल पे ऐप की मदद से कुछ ही सेकंड्स (seconds) में अपने खाते में मौजूद शेष राशि की जाँच
कर सकते हैं,
उसके के लिए आपको किसी बैंक या ATM में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है |
और तो और गूगल पे ऐप के द्वारा अकाउंट बैलेंस
चेक करने पर आपको किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता, फिर चाहें आप एक समय में कितनी बार भी अपने
अकाउंट बैलेंस की जाँच क्यों न कर लें | चाहे आप घर पर हों या काम के दौरान किसी दफ़्तर में आप कहीं से भी
और किसी भी समय अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं |
तो बहुत ही आसान तरीके से गूगल पे का इस्तेमाल करते हुए आप अपने
बैंक खाते में बचे हुए पैसों के बारे में पता कर सकते हैं | आप दो तरीकों का इस्तेमाल करते हुए गूगल
पे एप्लीकेशन के माध्यम से बैंक अकाउंट बैलेंस की जाँच कर सकते हैं | तो यहाँ पर नीचे दिए गए कुछ स्टेप का पालन
करते हुए आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं -
तरीका नंबर 1-
अपने बैंक खाते में बचे शेष राशि की जाँच GPay में ऐसे करें
1. आप अपने स्मार्टफोन में मौजूद “गूगल पे” एप्लीकेशन को ओपन (open) करें |
2. अगर आप लॉग-इन नहीं हैं तो, पहले “गूगल पे” ऐप में लॉग-इन हो जाएँ |
3. गूगल पे के होम पेज पर, सबसे ऊपर की तरफ़ राईट-हैण्ड साइड, बिलकुल कोने में मौजूद आप अपने फोटो या
नाम के लोगो
(name logo) पर
क्लिक करें
|
4. बैंक अकाउंट पर क्लिक करें |
5. अब, आप जिस भी बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना
चाहते हैं उस पर क्लिक करें | यानि की आपके गूगल पे अकाउंट से जितने भी बैंक खाते जुड़े होंगे वह
वहाँ पर दिखाई देंगे | लेकिन यदि, सिर्फ एक ही बैंक खाता आपके गूगल पे से लिंक्ड होगा तो बस वही अकेले
दिखाई देगा
| तो
उसपर क्लिक कर लें
|
6. बैंक के नाम पर क्लिक करते ही, आपके बैंक खाते की कुछ जानकारी वहाँ दिखाई
देगी और साथ ही में आपके सामने कई तरह के विकल्प आ जाएँगे जैसे की “Manage UPI IDs”, “Display QR code” आदि
7. इन सभी विकल्पों में से सबसे नीचे की तरफ़
मौजूद
“View account balance” पर क्लिक करें |
8. अब, आप अपना 4 या 6 अंकों का UPI पिन भरें |
9. UPI पिन भरने के बाद, सबसे नीचे दाहिने तरफ़ कोने में मौजूद “टिक” के चिह्न (symbol) पर क्लिक करें |
10. अब आप अपना बैंक अकाउंट बैलेंस देख सकते
हैं
|
तरीका नंबर 2-
1. आप अपने स्मार्टफोन में मौजूद “गूगल पे” एप्लीकेशन को ओपन (open) करें |
2. अगर आप लॉग-इन नहीं हैं तो, पहले “गूगल पे” ऐप में लॉग-इन हो जाएँ |
3. गूगल पे के होम पेज पर, सबसे नीचे की तरफ़ स्क्रॉल डाउन (scroll down) करें |
4. अब, आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे जैसे की “Show transaction history” , “View
account balance” , “Regular payments”
5. इन सभी विकल्पों में से “View account balance” पर क्लिक कर लें |
6. अब, आप अपना 4 या 6 अंकों का UPI पिन भरें |
7. UPI पिन भरने के बाद, सबसे नीचे दाहिने तरफ़ कोने में मौजूद “टिक” के चिह्न (symbol) पर क्लिक करें |
8. अब आप अपना बैंक अकाउंट बैलेंस देख सकते
हैं
|