jio नेट स्पीड कैसे बढ़ाएं ? - jio apn setting for fast internet
Jio Net Speed Kaise Bhadhaye 2023 : आज हम जानेंगे Jio की इन्टरनेट स्पीड को कैसे बढाए और जानेंगे उन टिप्स और सेटिंग ( Jio APN net speed Setting) को जो आपके इन्टरनेट की स्पीड को बढ़ने में मदद करेगा |
ये तो आप भी जानते है की इन्टरनेट आज के टाइम में कितना जरुरी है कोई भी काम क्यों न हो लगभग सारे काम हम घर बैठे कर सकते है चाहे ऑनलाइन फॉर्म भरना हो , ऑनलाइन किसी को पैसा भेजना हो , बिजली का बिल भरना हो , रिचार्ज करना हो , ऑनलाइन पढाई करना हो , कुछ सीखना हो, घर बैठे बिज़नेस , जॉब करना हो या कोई भी काम क्यों न हो अगर हमारे पास अच्छा इन्टरनेट है तो कर सकते है
लेकिन क्या हो
अगर आपके आपके पास इन्टरनेट तो है लेकिन आपका नेट की स्पीड बहुत ही धीमी है तो उस
वक्त आपके पास इन्टरनेट डाटा होने के बावजूद आपको दिक्कत आयगी जो आजकल हो रहा है
इसे भी देखे >> Jio Net Speed kaise badhaye Web Stories
इन्टनेट तो सबके पास है लेकिन नेट की स्पीड स्लो होने के
कारण आपका जादा तर कामो में दिक्कत आती है तो जब भी अब से आपकी intenet speed अगर slow हो तो आप इन तरीको को
अपनाना आपका नेट स्पीड बढ़ जायगा जो आज हम जानेगे तो चलिए जानते है
Jio में इन्टनेट स्पीड को बढ़ाने के तरीके
1.
Jio Apn Setting से Jio नेट स्पीड को कैसे बढाए ?
Apn का का मतलब होता है Access Point names , कोई भी मोबाइल फ़ोन क्यों न हो उसमे अगर आपको इन्टनेट चलाना है तो apn setting बहुत ही बड़ा योगदान होता है यहाँ तक की आप सही Apn Setting से अपने इन्टनेट की स्पीड को बढ़ा सकते है
और अगर apn setting को सही से सेट न किया जाये तो आपका इन्टनेट भी रुक
सकता है तो इसलिए अगर आप अपने Jio की इन्टनेट स्पीड को बढ़ाना
चाहते है तो जो Apn settings आपको नीचे बताया गया है उसे ध्यान से सेट करे जैसे
बताया गया है
1.
Jio में इनटेनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको अपने उस सिम डाटा को
ओं कर लेना है जिसे आप इन्स्तेमल करना चाहते है जिसमे डाटा है
2.
अब आपको अपाने मोबाइल के setting में जाना है
3.
यहाँ आपको ऊपर सर्च में apn लिख कर सर्च करना है और apn पर आपको क्लिक करना है
4.
सर्च का आप्शन न आए तो आप आपको “mobile and network “ आप्शन में मिल जायगा
5. अब आपको jio sim को सेलेक्ट करना है
6.
इसके आपको Access
point Name पर क्लिक करना है
7.
अब आपको यहाँ “New Apn “ पर क्लिक करना है
8.
और जो भी setting मैंने विडियो में और
image में बताया हुआ है वैसे ही करना है इस चीज का ध्यान रखे
2. दूसरा तरीका है इन्टनेट नेटवर्क रिसेट
ये तुरंत आपको काम आयेगा , आपको करना क्या है अब से जब कभी
भी आपका Jio की इन्टनेट स्पीड कम को तो आपको एयरप्लेन
मोड को ओं करना है और 10-20 सेकंड रुकना है और एयरप्लेन मोड को फिर बंद कर देना है
इससे होगा क्या कई बार बैकग्राउंड में कई ऐसे ऐप होते है जो इन्टनेट डाटा को फालतू
में ले रहे होते है और जिसके वजह से आपका इन्टनेट डाटा तो बहुत जादा ख़तम होता रहता
है लेकिन Speed Slow रहता है ऐसे में एयरप्लेन मोड on/off करने से आपका इन्टनेट
पूरी तरह से बंद और चालू होता है जिसे आपकी इन्टनेट की स्पीड सही हो जाती है
अगर एयरप्लेन मोड तरीका काम न करे तो आप पाने फ़ोन को एक बार
रीस्टार्ट भी कर सकते इससे भी भी आपको इन्टनेट की स्पीड परफॉरमेंस पढती है लकिन
ऐसा बार बार न करे मतलब फ़ोन को बार बार रीस्टार्ट न करे |
और सबसे जादा आपके जहा रहते है उस एरिया में भी निर्भर करता
है की जो Jio का
टावर कहा लगा है और आपके एरिया में Jio इन्टनेट डाटा
इस्तेमाल करने वाले कितने है |
1. Paytm Personal loan coming soon problem कैसे ठीक करे ?
2. jio में 5GB तक डाटा लोन कैसे ले ?
3. navi app क्या है ? navi se loan kaise le ?
4. jio eSIM Activate कैसे करे iPhone में ?
5. iPhone में Jio Sim कैसे चलाये ?
6. 1 मिनट में paytm से अपना अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करे जानिए
7. jio डाटा लोन नहीं चुकाया तो क्या होगा ?
8. Jio Apn Setting क्या है ? jio इन्टरनेट की speed बढाए
9. Top 8 तरीके online घर बैठे पैसा कमाने के अब आप भी कमाए (लाखो )
10. क्या आप भी सवाल का जवाब देके हजारो कमाना चाहते है तो देखिए