कंप्यूटर , लैपटॉप में ऐप कैसे डाउनलोड करे और चलाये ? - laptop me android app kaise download kare
Laptop me play store kaise download kare : कैसा रहेगा अगर हम कोई भी ऐप हो कंप्यूटर app या एंड्राइड
एप्प अपने लैपटॉप या pc में चला पाए क्योकि कंप्यूटर , लैपटॉप में हमें जादा
स्टोरेज मिल जाता है और रेम भी जिससे हमें जिससे हमें स्टोरेज की दिक्कत नहीं होती
और भी कई सारे फायदे हैं तो आज हम इसी के बारे में जानेंगे की कंप्यूटर , लैपटॉप
में सॉफ्टवेर इनस्टॉल कैसे क्रेट है और एंड्राइड एप्प कैसा डाउनलोड करके चला सकते
हैं |
लैपटॉप में
एंड्रॉयड ऐप कैसे चलाएं?
लैपटॉप में
एंड्राइड ऐप को चलाने के लिए आपको एक एंड्राइड एम्युलेटर की जरुरत पड़ेगी इसमें
आपको playstore भी मिल जाता है जिसकी मदद से आप कोई भी ऐप को आसानी से अपने लैपटॉप
में इनस्टॉल कर पाओगे और इस्तेमाल कर पाओगे चाहे लैपटॉप हो या कंप्यूटर |
लैपटॉप में एंड्राइड
ऐप चलाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है
1.
सबसे पहले आपको bluestacks
को डाउनलोड करना होगा
2.
इसके लिए गूगल पर “Bluestacks” या bluestacks.com सर्च करना
है
3.
पहला जो लिंक आएगा उसपर क्लिक करना है
4.
अब आपके सामने Bluestacks 10 और Bluestacks 5 डाउनलोड आप्शन आयेगा
5.
आपको bluestack 5 पर क्लिक करना है और
डाउनलोड कर लेना है
लैपटॉप में एंड्रॉयड ऐप कैसे डाउनलोड करें?
6.
आपको अब bluestcks को ओपन करना है इसमें आपको वो सारे फंक्शन मिल जाते हैं जो
एंड्राइड फ़ोन में आपको ऐप चलने के लिए चाहिए होता है
7.
और इसके बाद आपको playstore में अपने जीमेल से Login कर लेना है जैसे आप
एंड्राइड में करते हो
8.
अब जब भी आपको जिस ऐप को भी आपको डाउनलोड करना हो आपको playstore को ओपन करना
है
9.
यहाँ आपको उस ऐप को सर्च करना है जिसे आप चाहते हो चलाना और install कर लेना
है
10.
सब वैसे ही जैसे आप एंड्राइड फ़ोन में playstore से app डाउनलोड इनस्टॉल करते
हो वैसे ही
लैपटॉप में ऐप (software) कैसे चलाएं?
Laptop me play store kaise download kare : लैपटॉप में ऐप चलाने के लिए आपको सबसे पहले उस सॉफ्टवेर ,
ऐप को आपको डाउनलोड करना होगा जिसे आप चलाना चाहते है इसके लिए आपको
पहला तरीका
1.
सबसे फहले आपके कंप्यूटर के विंडो स्टोर ( Window Store ) में जाना है
2.
यहाँ आपको वो ऐप सॉफ्टवेर सर्च करना है जिसे आप अपने लैपटॉप कंप्यूटर में
चलाना चाहते है
3.
और “install” का आप्शन आयगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है
दूसरा तरीका
अगर आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में “Window Store” नहीं चलता या आपको वो सॉफ्टवेर
नहीं मिल रहा तो जो आप चाहते हो तो इसके लिए आपको
1.
सबसे पहले गूगल में सर्च करना है उस ऐप,
सॉफ्टवेर को जिसे आप कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल करना है
2.
या आप डायरेक्ट उन वेबसाइट से सॉफ्टवेर डाउनलोड कर सकते हो जहा सॉफ्टवेर मिलते
है
3.
जैसे getintopc , Filehippo
etc. इन वेबसाइट में आपको लगभग सब सॉफ्टवेर मिल जाते हैं
4.
वह से आपको सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर लेना है
5.
अब जो सॉफ्टवेर आपने डाउनलोड किया है
6.
उसे ओपन करना है और इनस्टॉल कर लेना है
7.
इनस्टॉल करने के बाद आपको बीएस ओपन करना है और आप आसानी से उस ऐप सॉफ्टवेर का
इस्तेमाल कंप्यूटर और लैपटॉप में कर पाएंगे
सबसे जादा पूछे गए सवाल :
लैपटॉप में ऐप
कैसे चलाएं?
लैपटॉप में आपको
ऐप चलाने के लिए आपको एक एंड्राइड एम्युलेटर की जरुरत पड़ेगी | बहोत से आपको
एंड्राइड एम्युलेटर मिल जायेंगे यहाँ हम बात करने वाले है bluestacks की और इसकी
माद्यम से आप आसानी से अपने pc या लैपटॉप में कोई भी एंड्राइड ऐप को चला पाएंगे |
bluestacks को डाउनलोड कैसे करना है और इस्तेमाल कैसे करना है ये आपको ऊपर पढ़ लिया
होगा |
लैपटॉप में एप्प
इनस्टॉल कैसे करे?
लैपटॉप में ऐप
इनस्टॉल करने के दो तरीके है पहला “Window Store” से और दूसरा
गूगल से मतलब उन websites से जहा सॉफ्टवेर मिलते है window स्टोर से सॉफ्टवेर
इनस्टॉल करने के लये आपको उस सॉफ्टवेर ऐप को सर्च करना है जिसे आप इनस्टॉल करना
चाहते है और “Install” पर क्लिक करके दोव्न्लोड़ कर लेना है
,, दूसरी तरफ कई सारे ऐसे सॉफ्टवेर होते
है जो हमें window store में नहीं मिलता या किसी कारन से window store से डाउनलोड
नहीं कर पाते तो हम उसे गूगल से डाउनलोड कर सकते है गूगल में आपको कई सारे ऐसे वेबसाइट
मिल जायेंगे जो सॉफ्टवेर के साईट होते है जैसे Getintopc , FileHippo etc. यहाँ से आप आसानी से कोई भी सॉफ्टवेर डाउनलोड कर सकते हैं |
लैपटॉप में प्ले
स्टोर की आईडी कैसे बनाएं ?
लैपटॉप में play Store की आईडी बनाने के लिए आपको bluestacks को अपने लैपटॉप में इनस्टॉल करना है इसमें जिसके जरिये आपको एंड्राइड के
फंक्शन और playstore मिल जायगा जहा आप आसानी से कोई भी एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल
अपने लैपटॉप में कर पाएंगे
लैपटॉप में इनस्टॉल
ऐप को कैसे ढूंढे?
लैपटॉप में
इनस्टॉल ऐप को धुन्धने के लिए आपको
1.
नीचे window आइकॉन के बगल में सर्च बार
दिखेगा
2.
यहाँ आपको जो भी आप ढूँढना चाहते है उसे
टाइप करे
3.
इसके बाद आपको Enter को दबाना है या आप
सर्च आइकॉन पर भी क्लिक कर सकते है
4.
जैसे ही आप ऐप को सर्च करेंगे आपके सामने
वो आ जायगा
5.
ऐसे ही आपको टाइप करके सर्च करना है जिस
भी ऐप को आप लैपटॉप या कंप्यूटर में ढूँढना चाहते हो
उमीद करता हु
आपको समझ आ गया होगा की लैपटॉप और कंप्यूटर में ऐप कैसे इनस्टॉल करते है और कैसे
चलाते है और कोई सवाल हो या कुछ समझ न आया हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते
हैं |