पेटिएम से लोन कैसे ले ? Paytm
personal loan coming soon problem solved
क्या आप भी पेटीएम से लोन लेना चाहते हैं लेकिन आपके फोन में यानी पेटीएम में लोन लेने का ऑप्शन नहीं आ रहा | आज हम जानेंगे की Paytm में personal loan coming soon problem क्यों आता है |
आप जब भी paytm से loan लेने जाते होंगे तो ये paytm loan “coming soon” problem आपको भी
आ सकता है और अगर ये आता है तो Paytm से आप लोन ले नहीं
पाओगे क्योंकि इसकी वजह से आपके Paytm अकाउंट में लोन अप्लाई (Paytm loan
Apply ) का आप्शन आएगा ही नहीं तो चलिए जानते है “coming
soon” problem क्यों आता है और इसे कैसे ठीक
करें |
Paytm loan coming soon problem क्यों आता है ?
जब आप paytm Personal Loan लेने जाते है लेकिन आप लोन के लिए eligible
नहीं होते तो ये प्रॉब्लम आती है हलाकि ये सबको नहीं आती किसी-किसी को आता ही उन
लोगो को जो अभी paytm personal loan के लिए elegible नहीं है | paytm किसी को भी
लोन देने से पहले सभी चीजो को देखता है जिसमे सबसे पहला होता है की आप ट्रांसेक्सन
कितना करते है मतलब पैसा का लेनदेन कितना करते है अगर आप paytm का इस्तेमाल करते है
और आपका सिबिल स्कोर भी अच्छा है तो जादा चांस है की आपको लोन मिले |
paytm loan
coming soon problem को ठीक कैसे करे ?
आप को paytm से लोन लेने के लिए eligible होने के लिए कुछ
बातो का ध्यान रखना है जैसे -
1. थोड़ा पुराना अकाउंट - आपका अकाउंट थोडा पुराना होना चाहिए ये, नही की कल आपने paytm अकाउंट बनाया और आज लोन लेने के लिए अप्लाई कर रहे हो तो, ऐसे में आपको loan “coming soon” दिखेगा | तो इसलिए आपको paytm से पर्सनल लोन प्राप्त करने लिए कुछ दिन या महीने आपको रुकना होगा |
2. जादा से जादा ट्रांसेक्सन - अगर आप लोन लेना चाहते है तो आपको पहले से ही ज़्यादा से ज़्यादा से ट्रांसेक्सन
करना चाहिए, ऐसा करने से यह साबित होता है की आप एक एक्टिव यूजर (active user) हैं
| और साथ ही में paytm को लगेगा की आप अगर लोन लेते है तो चूका भी दोगे |
3. paytm kyc - अगर आप एक paytm यूजर हो और paytm personal loan लेना चाहते हो तो आपको अपना Full Kyc करके रखना चाहिए इससे paytm को पता चलता है की लोन लेने वाला इंसान फेक नहीं, रियल है |
4. Paytm अकाउंट इस्तेमाल – अभी हमनें ऊपर यह जाना की आपका Paytm अकाउंट थोडा पुराना होना चाहिए, और अगर आप आज Paytm ऐप डाउनलोड करते हैं, और अगर आप यह सोच रहें हैं की उस अकाउंट को ऐसे ही छोड़ दिया जाए ताकि वह अकाउंट थोडा पुराना हो सके तो, यह भी एक प्रकार की प्रॉब्लम उत्पन्न कर सकता है | तो इसका अर्थ यह निकलता है की आपको Paytm ऐप डाउनलोड करने के बाद अपने अकाउंट को नियमित रूप से इस्तेमाल भी करते रहना होगा | ताकि आपका अकाउंट एक्टिव रह सके |
5. सिबिल स्कोर – आप अगर किसी भी प्रकार के लोन के लिए अप्लाई करते है, तो लोन प्रदाता आपको लोन देने से पहले आपके सिबिल स्कोर की जाँच ज़रूर करता है | सिबिल स्कोर एक प्रकार का स्कोर पॉइंट होता है जो की, आपके द्वारा अतीत में किए गए सभी ट्रांसेक्शन के आधार पर तैय किया जाता है | यानि की सिबिल स्कोर यह दर्शाता है आप लिये हुए लोन को सही समय पर चुकाते हैं या नहीं | और साथ ही में हम यह कह सकते हैं यह स्कोर दिखलाता है की आप लोन चुकाने के प्रति कितने ईमानदार हैं | तो इसलिए जितना हो सके उतना अपना सिबिल स्कोर अच्छा और उच्च रखें |
उमीद करता हु आपको समझ आ गया होगा की Paytm personal loan लेते समय coming
soon problem क्यों आता है और paytm personal loan coming soon
problem को solve कैसे करते है कोई सवाल हो या कुछ पूछना हो तो नीचे
कमेंट बॉक्स आपके लिए ही है आप वह कोई भी चीज समझ न आये तो पूछ सकते है धन्यवाद !
Dear sir Mera civil score 756 aa raha h fir bhi coming soon Bata raha h
ReplyDelete