Google Pay ऐप से बिजली बिल कैसे भरें ? (How to pay electricity bill using Google Pay application)
आप “गूगल पे” ऐप का इस्तेमाल करते हुए अपने बिजली के बिल को ऑनलाइन ही घर बैठे-बैठे चुका सकते हैं | आज जब बहुत से चीजें ऑनलाइन हो चुकी हैं तो बिजली बिल भरने के लिए आपको किसी बिजली दफ़्तर जाने की कोई ज़रूरत नहीं है आप बिल को भी ऑनलाइन, अपने स्मार्टफोन के माध्यम से चुका सकते हैं |
तो इस लेख में हम आपको यही समझाने की कोशिश करेंगे की आप कितनी आसानी से “Google Pay” एप्लीकेशन के इस्तेमाल से बिजली के बिल का भुगतान कर सकते हैं | तो चलिए जानते हैं इसे कुछ स्टेप्स (steps) के ज़रिए |
आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के Google Pay एप्लीकेशन की मदद से बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं -
सबसे पहले आप अपने “Google Pay” (GPay) ऐप को ओपन कर लें |
ऐप की होम स्क्रीन पर दिख रहे “Bills” के ऑप्शन पर क्लिक करें |
फिर “Electricity” के ऑप्शन पर क्लिक करें |
अब आप अपने “Electricity biller” को चुने | यानि की एक प्रकार से आपको अपने बिजली प्रदाता (प्रोवाइडर) को चुनना है | हम यहाँ उदाहरण के लिए “BSES Rajdhani-Bill Payment” को चुन रहे हैं | आप अपने मुताबिक अपने प्रोवाइडर को चुने |
अब “Consumer Number”(CA no.) (कंज्यूमर नंबर) और “Nickname” भरें |
नोट: “consumer number”(CA no.) आप अपने किसी पुराने बिजली के बिल से चेक कर सकते हैं |
इतनी डिटेल्स भरने के बाद नीचे की तरफ़ लिखे “Link account” पर क्लिक करें |
अगले पेज पर आपके सामने बिल की डिटेल दिखा दी जाएंगी | आप डिटेल्स चेक कर लें | और एक बार फिर “Link account” पर क्लिक करें |
लिंक अकाउंट पर क्लिक करते ही आपका अकाउंट लिंक हो जाएगा और अब आपके सामने “Pay bill” का ऑप्शन (option) आ जाएगा |
“Pay bill” पर क्लिक करें |
बिजली बिल भुगतान के लिए किसी पेमेंट मेथड को चुने, इसके लिए आप UPI या कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं |
अगर आप UPI के द्वारा पेमेंट करना चाहते हैं तो “UPI” पर क्लिक करें | और अपना 4 या 6 अंकों का UPI पिन भरकर भुगतान को पूरा करें |
और यदि आप कार्ड के माध्यम से पेमेंट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कार्ड डिटेल भरनी होगी जैसे की “कार्ड नंबर”, “एक्सपायरी डेट”, “cvv नंबर” आदि और उसके बाद बैंक से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर sms के द्वारा आपको एक “OTP” नंबर प्राप्त होगा | उस नंबर को भरकर भुगतान पूरा करें |
ट्रांसजैक्शन सफलतापूर्वक होने पर आपका बिजली बिल का भुगतान पूरा हो जाएगा |