1 मिनट में Google Pay से DTH recharge कैसे करे - Google Pay se dish tv recharge kaise kare

 Google Pay से DTH रिचार्ज कैसे करें ? (How to recharge DTH using Google Pay)


Google Pay se DTH recharge kaise kare

 


आप Google Pay एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हुए DTH रिचार्ज कर सकते हैं | रिचार्ज करने का यह पूरा प्रोसेस बहुत ही आसान है और यह ऑनलाइन किया जाता है | DTH रिचार्ज करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में मौजूद Google Pay एप्लीकेशन की मदद लेनी होगी | यानि की आप “गूगल पे” ऐप से अपने DTH को रिचार्ज कर सकते हैं | 


DTH का अर्थ होता है “डायरेक्ट टू होम” (Direct to Home) | यह एक प्रकार की सर्विस जो की अलग-अलग DTH प्रोवाइडर द्वारा दी जाती है | जिसका इस्तेमाल करते हुए आप अपने TV देखने के आनंद को और बढ़ा सकते हैं | DTH कनेक्शन से आपको अनेक फ़ायदे मिलते हैं जैसे की आपको अच्छी और एकदम साफ़ क्वालिटी के TV चैनल देखनो को मिलते हैं, और साथ ही में आप अपने मुताबिक भी अपने मनपसंद के TV चैनल चुनकर एक पैक खरीद सकते हैं | जिसकी मदद से आप एक बेहतरीन क्वालिटी के पिक्चर और अपने मनपसंद के TV शो ,मूवी और अन्य चैनल जैस की न्यूज़, कार्टून, आदि देख सकते हैं | 


DTH सेवा देने वाले बहुत से प्रोवाइडर हैं जैसे की “TaTa Play”, “Dish TV”, “Airtel Digital TV” इत्यादि | आप अपने मुताबिक किसी भी DTH प्रोवाइडर का चयन कर सकते हैं और सर्विस का लाभ उठा सकते हैं | इस आर्टिकल के माध्यम से हम यह जानेंगे की किस प्रकार Google Pay ऐप की मदद से DTH रिचार्ज किया जा सकता है |




यहाँ नीचे दिए गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप अपने DTH को रिचार्ज कर सकते हैं - 


  1. अपने “Google Pay” एप्लीकेशन को ओपन करें | 

    Google pay se DTH recharge kaise kare

  2. ऐप के होम स्क्रीन पर आपको “Bills” का ऑप्शन लिखा दिखेगा | 

  3. “Bills” पर क्लिक करें |

    Google pay se DTH recharge kaise kare

  4. अब आपके सामने कई सारे विकल्प और आ जाएँगे जैसे की “Mobile Recharge”, “Electricity”, “Broadband / Landline”, “DTH / Cable TV” आदि 

  5. इन सभी में से आपको “DTH / Cable TV” वाले विकल्प पर क्लिक करना है |

    google pay se DTH recharge kaise kare

  6. अब आप अपने DTH प्रोवाइडर का चुने | जैसे की “Tata Play”, “Dish Tv”, “Airtel Digital TV” आदि |

    Google pay se DTH recharge kaise kare

  7. अब आपको एक अकाउंट बनाना है | जिसमें आपको “Customer ID” और “Nickname” (nickname यानि की कोई “नाम”) की जानकारी भरनी है | 

    Google pay se DTH recharge kaise kare

  8. सारी जानकारी भरने के बाद, नीचे की तरफ़ लिखे “Link account” पर क्लिक करें |

    google pay se DTH recharge kaise kare

  9. अब आप अपनी सभी डिटेल चेक कर लें और एक बार फिर “Link account” पर क्लिक करें |

    google pay se DTH recharge kaise kare

  10. “Link account” पर क्लिक करते ही आपका अकाउंट लिंक हो जाएगा |और आपके DTH का बिल पेमेंट अमाउंट दिख जाएगा | 

  11. आप अपने DTH की सभी डिटेल चेक कर लें | और नीचे की तरफ़ लिखे “Pay” पर क्लिक करें | 

    Google Pay se electricity bill kaise bhare

  12. “DTH बिल अमाउंट” भरें | और कोने की तरफ़ देख रहे “टिक” के चिह्न पर क्लिक करें | 

  13. अब आप पेमेंट के लिए “Bank account” या कार्ड को चुने | 

  14. और “Pay” पर क्लिक करें |   

  15.  यह आखिरी स्टेप है, यहाँ आपको अपना 4 या 6 अंकों का UPI पिन या CVV नंबर भर कर ट्रांसजैक्शन पूरी करें | ट्रांसजैक्शन पेमेंट सफलतापूर्वक होने पर DTH रिचार्ज पूरा हो जाएगा |  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Recent Post