WIFI का रिचार्ज कैसे करें ? (wifi ka recharge kaise kare?)
Google pay se wifi ka recharge kaise kare
आज के समय में ऐसे बहुत से प्लेटफार्म उपलब्ध है जिनके माध्यम से आप अपने Wi-Fi का रिचार्ज कर सकते हैं, फिर चाहे वह ऑफलाइन हो या ऑनलाइन | ऑफलाइन में आप अपने आस-पास ऐसी किसी शॉप (shop) पर जाकर रिचार्ज करवा सकते हैं जहाँ पर मोबाइल जैसे रिचार्ज किए जाते हों लेकिन वह, Wi-Fi रिचार्ज करने के लिए आपसे अतिरिक्त पैसे भी लेतें हैं | तो आप इसका दूसरा विकल्प अपना सकते हैं और वह है ऑनलाइन खुद अपने आप रिचार्ज करना |
अब आप ऑनलाइन, Google Pay, Paytm, PhonePe आदि जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके खुद अपने स्मार्टफोन से Wi-Fi का रिचार्ज कर सकते हैं | यह सभी एप्लीकेशन आपको Wi-Fi रिचार्ज के अलावा कई अन्य रिचार्ज के ऑप्शन भी देते हैं | लेकिन इस लेख में आप यह जानेंगे की किस प्रकार आप “Google Pay” का इस्तेमाल करते हुए अपने Wi-Fi का रिचार्ज कर सकते हैं | लेकिन उससे पहले, क्या आपको पता है Wi-Fi की फुल फॉर्म क्या होती है ? और Wi-Fi क्या है ? Wi-Fi रिचार्ज से पहले थोड़ा हम इन बातों पर गौर करते हैं |
WIFI क्या है ?
Wi-Fi को अगर हम बहुत ही आसान भाषा में समझें तो यह सिर्फ एक प्रकार का इन्टरनेट कनेक्शन (internet connection) होता है | जिसके माध्यम से आप भरपूर इन्टरनेट का लुफ़्त उठा सकते हैं | Wi-Fi राऊटर, वायरलेस सिगनल के माध्यम से एक रेंज तक यानि की एक सीमा तक इन्टरनेट कनेक्टिविटी देता है | Wi-Fi से कनेक्ट करके आप अपने लैपटॉप, स्मार्टफोन, कंप्यूटर जैसे उपकरण का उपयोग कर सकते हैं | लेकिन अलग-अलग कंपनियों द्वारा दी जाने वाली यह Wi-Fi सेवा फ्री नहीं हैं, अगर आपको अपने घर, ऑफिस में यह Wi-Fi कनेक्शन लगवाना है तो उसके लिए आपको मंथली रिचार्ज के तौर पर कंपनी को पेमेंट करनी होगी तभी आप इन्टरनेट का फ़ायदा ले सकते हैं |
घरों और ऑफिस के अलावा भी, Wi-Fi को आपने काफ़ी जगहों पर ज़रूर देखा होगा जैसे की पब्लिक प्लेस (public place) | पब्लिक प्लेसेस पर Wi-Fi जैसी सुविधा उपलब्ध होती हैं जिनमें रेलवे स्टेशन, एअरपोर्ट, बस स्टैंड, हॉस्पिटल आदि शामिल हो सकते हैं | और भी अन्य जगहें होती हैं जहाँ पर आपने कभी न कभी तो Wi-Fi को ज़रूर पाया होगा जैसे की होटल, रेस्टोरेंट, स्कूल, कॉलेज, कैफ़े, इत्यादि | Wi-Fi सर्विस देने वाली बहुत सी कंपनियां मार्किट में मौजूद हैं, जैसे की एयरटेल, जीयो, BSNL आदि |
WIFI की फुल फॉर्म (full form) क्या होती है ?
“Wireless Fidelity” (वायरलेस फिडेलिटी) - Wi-Fi की फुल फॉर्म कहलाई जाती है | यानि की “वायरलेस फिडेलिटी” को शोर्ट में हम लोग वाई-वाई (wifi) कहते हैं |
WIFI का रिचार्ज कैसे करें ? ( wifi recharge kaise kare )
Wi-Fi का ऑनलाइन रिचार्ज करना एक बहुत ही आसान प्रोसेस हैं | जिसको आप भी बहुत ही आसानी से प्रोसेस करके अपने Wi-Fi का रिचार्ज कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको करना क्या है बस यहाँ नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें |
स्टेप्स (steps) जो आपको फॉलो करने हैं -
सबसे पहले आप अपने “Google Pay” (GPAY) एप्लीकेशन को ओपन (open) कर लें |
होम पेज पर ही आपको “Pay bills” का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें |
Pay bills पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहाँ बिल भुगतान के लिए कई सारे ऑप्शन होंगे | उसी पेज पर सबसे नीचे की तरफ़ आपको “View all” का एक और ऑप्शन दिख रहा होगा, आप उस पर क्लिक कर लें |
अब आप देखेंगे की “UTILITY BILLS” वाले सेक्शन में आपको “Broadband / Landline” का एक विकल्प मिलेगा, इसी विकल्प के माध्यम से Wi-Fi का रिचार्ज होता है | तो, इस ऑप्शन पर आप क्लिक करें |
अब आप अपने Wi-Fi बिलर को सेलेक्ट करें | यानि की जो कंपनी आपको Wi-Fi की सुविधा दे रही है उस प्रोवाइडर को चुने | जैसे की ACT ब्रॉडबैंड, AirConnect, Alliance ब्रॉडबैंड, Airtel landline/broadband, इत्यादि |
हम उदाहरण के लिए यहाँ पर “Airtel Landline/Broadband” को सेलेक्ट कर रहें हैं | आप अपने मुताबिक अपने Wi-Fi प्रोवाइडर को सेलेक्ट करें |
बिलर सेलेक्ट करने के बाद अब, आपको आपने Wi-Fi के लिए एक अकाउंट लिंक करना होगा | आपसे अकाउंट लिंक इसलिए करवाया जाता है ताकि अगली बार जब कभी भी आप अपने Wi-Fi का रिचार्ज करेंगे तो उसके लिए आपको फिर से सभी डिटेल भरनी न पड़े |
अकाउंट लिंक करने के लिए आपको STD कोड के साथ टेलीफोन नंबर भरना है और साथ ही में कोई नाम भर देना है | डिटेल भरने के बाद नीचे की तरफ़ आपको “Link account” का एक ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर आप क्लिक कर दें |
अब आप अपनी सभी डिटेल चेक कर लें और एक बार फिर से “Link account” पर क्लिक करें |
लिंक अकाउंट पर क्लिक करते है आपके Wi-Fi का अकाउंट लिंक हो जाएगे और अब आपके सामने एक नया पेज ओपन (open) होगा जिसमें आपको “Pay bill” के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
अब कोई पेमेंट मेथड चुनकर “Pay” पर क्लिक करें और ट्रांसजैक्शन को पूरा करें | सफलतापूर्वक पेमेंट होने पर आपका Wi-Fi रिचार्ज पूरा हो जाएगा |