HDFC बैंक का सेल्फ (self) चेक कैसे भरें ? (How to fill self cheque of HDFC Bank?)
HDFC बैंक यानि की “हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन” लिमिटेड, प्राइवेट बैंकिंग के क्षेत्र में एक बहुत प्रसिद्ध (फेमस) बैंक है | लोगों के बीच HDFC बैंक की लोकप्रियता बैंक की तरफ़ से दी जाने वाली सर्विस और एक भरोसे के दम पर कायम है | HDFC बैंक अपने ग्राहकों को अनेक प्रकार के बैंकिंग सेवाएँ और प्रोडक्ट की पेशकश करता है | जिसका लोग इस्तेमाल करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं | बैंकिंग के क्षेत्र में आपने “चेक बुक” का नाम ज़रूर सुना होगा और चेक बुक का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है यह भी बहुत से लोगों को पता होगा |
दरअसल, चेक बुक में मौजूद चेक का इस्तेमाल हम किसी अन्य को पैसों के भुगतान के लिए करते हैं | जिसके अंतर्गत हम अपने बैंक अकाउंट से किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर चेक भरकर उसे पैसों का भुगतान कर सकते हैं या पैसे ट्रान्सफर कर सकत हैं | किसी व्यक्ति के अलावा, चेक किसी फर्म, कंपनी, संस्था आदि के नाम पर भी भुगतान किया जाता है या जिस किसी के नाम पर भी चेक जारी (इशू) किया जाता है उसके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर या भुगतान हो जाते हैं | इन सब से हटकर भी चेक का इस्तेमाल काफ़ी सारी ट्रांसजैक्शन और बिल पेमेंट के लिए भी किया जाता है, जैसे की बिजली बिल पेमेंट |
जब आप कोई नया बैंक अकाउंट खुलवाने बैंक जाते हैं या ऑनलाइन आवेदन करते हैं, तो आपसे चेक बुक बनवाने के लिए भी पूछा जाता है और कई बार बहुत से बैंक आपको चेक बुक आपके अकाउंट ओपन (open) होते ही साथ में ही दे देते हैं | क्योंकि चेक बुक किसी बैंक खाता धारक के लिए एक अहम् चेज़ होती है | नया बैंक अकाउंट ओपन होने पर अगर आपको चेक बुक नहीं मिलती है तो, आप इसे बाद में भी बैंक से ले सकते हैं |
चेक कई प्रकार के होते हैं | जिनमें से सेल्फ चेक, अकाउंट पेयी चेक, कैंसल्ड चेक, क्रॉस्ड चेक, पोस्ट-डेटेड चेक, आर्डर चेक आदि यह कुछ प्रसिद्ध और ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले चेक होते हैं | इनके मुताबिक ही चेक को अलग-अलग तरीकों से भरा जाता है |
तो आज हम इस लेख में समझेंगे की आप HDFC बैंक का “सेल्फ चेक” किस प्रकार भर सकते हैं | लेकिन उससे पहले हम समझेंगे की “सेल्फ चेक” होता क्या है ?
सेल्फ चेक क्या होता है ?
सेल्फ चेक एक प्रकार का चेक होता है जिसको भरकर आप अपने बैंक अकाउंट से खुद के लिए कैश या हम कह सकते हैं रुपए निकल सकते हैं | यह ठीक उस प्रकार होता है जिस प्रकार आप ATM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए ATM मशीन से पैसे निकलते हो लेकिन यहाँ पर आप चेक का इस्तेमाल करते हुए अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकलते हो |
“सेल्फ चेक” में अकाउंट होल्डर को चेक के “पैय” (pay) वाले सेक्शन में “सेल्फ” लिखना होता है और बाकि की डिटेल्स भरनी होती है जैसे की तारीख, जो अमाउंट आपको बैंक से निकलना है वह राशि, और खाता-धारक के हस्ताक्षर (signature) आदि | यह सभी डिटेल सही तरीके से भरने के बाद, आपको चेक बैंक में जमा करना होता है यानि को आप बैंक जाकर चेक बैंक कर्मचारी को देते हैं तो बैंक कर्मचारी आपकी डिटेल वेरीफाई करके आपको राशि दे देता है | इस प्रकार से आप सेल्फ चेक के माध्यम से अपने खुदके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं |
सेल्फ चेक कैसे भरते हैं ?
यहाँ नीचे दिए बिन्दुओं को ध्यान से देख कर फॉलो करें | HDFC के चेक में जिस जहग जो नंबर लिखा है और उस नंबर में जो बताया गया है वह देखकर आप भी अपने मुताबिक चेक में भरें |
नंबर 1 में आप तारीख (date) भरें | जिस दिन आप सेल्फ चेक को भर रहे हों, तो उस दिन की तारीख चेक में भरें |
नंबर 2 में आप “Self” लिख दें | "Self" लिखने के बाद आगे पड़ी खाली जगह पर आप एक क्रॉस लाइन खींच दें |
नंबर 3 में आपको जो रकम बैंक से निकालनी है उस अमाउंट को शब्दों (in words) में लिखकर भरें | उदाहरण के लिए समझते हैं की आपको 5 हज़ार की राशि अपने बैंक खाते से निकलनी है, तो आप उसे शब्दों में कुछ इस प्रकार लिखेंगे - “Five thousand rupees only” | राशि (amount)लिखने के बाद आगे पड़ी खाली जगह पर आप एक क्रॉस लाइन खींच दें |
नंबर 4 में आपको जो रकम बैंक से निकलनी है उस अमाउंट को नंबर्स (in numbers) में लिखकर भर दें | उदाहरण के लिए, नंबर्स में आप कुछ इस प्रकार लिखेंगे - “5,000/-”
नंबर 5 में आपको अपना हस्ताक्षर (signature) करना है, ध्यान रखें की आप वही हस्ताक्षर करें जो आप हमेशा बैंक के लेनदेन के दौरान करते हो | क्योंकि आपके हस्ताक्षर आपकी बैंक की डिटेल से मैच करने चाहिए |