Paytm App से Metro QR टिकेट कैसे लें ? (How to book Metro ticket online)
दिल्ली जैसे शहरों में “मेट्रो”, यातायात के रूप में एक बड़ी सफ़लता है, क्योंकि बाकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट के तुलना में मेट्रो आपको आपके निर्धारित स्थान पर सही समय पर पहुँचाने का काम करती है | एक सीधा रूट या रास्ता होने के कारण, मेट्रो से सफ़र तय करने में आपके कीमती समय की भी बचत होती है | और मेट्रो का वातावरण आपको एक सुविधाजनक सफ़र का एहसास कराता है |
मेट्रो में सफ़र करने के लिए आप टिकेट-टोकन, स्मार्ट कार्ड, ट्रिप-पास आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं | यदि आपके पास मेट्रो कार्ड यानि की स्मार्ट कार्ड नहीं है, तो आप टिकेट के रूप में टोकन का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन स्टेशन पर मिलने वाले यह टोकन आपको लम्बी-लम्बी लाइनों में लग खरीदने पड़ते हैं, जो की आपके समय को बर्बाद कर सकता है और हो सकता है की आप लाइनों से परेशान भी हो जाएँ, तो ऐसे में आप ऑनलाइन QR टिकेट बुक कर सकते हैं | मेट्रो की तरफ़ से दी जानी वाली इस सेवा का आप लाभ उठा सकते हैं |
मेट्रो QR टिकेट आपके लिए तभी फ़ायदेमंद है जब आप एक ही रूट से रोज़ाना सफ़र तय करते हैं जहाँ पर मेट्रो की तरफ़ से दी जाने वाली यह “QR टिकेट” सेवा उपलब्ध है | जैसे की दिल्ली मेट्रो में आपको यह सेवा एक ही लाइन यानि की रूट पर दिखने को मिलती है | अलग-अलग स्टेशन या रूट पर आप इस सेवा का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं क्योंकि बाकि अलग-अलग स्टेशन या मेट्रो लाइन्स पर यह सेवा मौजूद ही नहीं है |
इस लेख के ज़रिए आप यह जानेंगे की किस प्रकार आप Paytm एप्लीकेशन के माध्यम से मेट्रो QR टिकेट बुक कर सकते हैं या खरीद सकते हैं | उसके लिए यहाँ नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स का आपको पालन करना होगा |
स्टेप्स -
फिंगरप्रिंट या पिन-पैटर्न-पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए “Paytm” एप्लीकेशन को ओपन करें |
होम स्क्रीन पर आने के बाद थोड़ा नीचे की तरफ़ स्क्रॉल डाउन करें और “Ticket Booking” वाले सेक्शन में जाएँ |
अब “Metro Tickets” पर क्लिक करें |
अब आप जिस भी राज्य (state) की मेट्रो से सफ़र करते हैं वह मेट्रो सेलेक्ट करें | जैसे की “Bengaluru Metro”, “Delhi Metro”, “Hyderabad Metro”, “Mumbai Metro”
उदाहरण के लिए हम यहाँ “Delhi Metro” सेलेक्ट कर रहें हैं | आप अपने मुताबिक जिस भी मेट्रो में सफ़र करते हैं वह मेट्रो सेलेक्ट कर लें |
जैसा की हमने “दिल्ली मेट्रो” को चुना था, तो अब नया पेज ओपन होते ही आपके सामने तीन विकल्प आ जाएँगे - “Metro QR Ticket”, “Smart Card Recharge”, “Trip Pass”
“Metro QR Ticket” पर क्लिक करें |
अब आपको मेट्रो स्टेशन सेलेक्ट करने है, यानि की जहाँ से (from) आपको मेट्रो में यात्रा शुरू करनी है वह स्टेशन सेलेक्ट और जहाँ तक (to) आपको जाना है या यात्रा करनी है वह स्टेशन सेलेक्ट करें | जैसे की उदाहरण के लिए मान लेते हैं की आपको सफ़र करना है -“New Delhi” से “Dwarka Sector 21” तक | तो यह मेट्रो स्टेशन सेलेक्ट करें |
अलगे पेज पर एक व्यक्ति (per person) के हिसाब से टिकेट का अमाउंट दिख जाएगा | आप यहाँ पर और भी व्यक्ति जोड़ सकते हैं यानि की एक से ज़्यादा टिकेट खरीद सकते हैं | उसके लिए ‘प्लस’ के चिन्ह पर क्लिक करें |
अब आप नीचे की तरफ़ लिखे “Proceed to pay” पर क्लिक करें |
कोई पेमेंट मेथड सेलेक्ट करें | पैसों के भुगतान के लिए आप UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, Paytm वॉलेट आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं |
पेमेंट ट्रांसजैक्शन पूरी करें | अब आपका मेट्रो QR टिकेट जनरेट हो चुका यानि की बन चुका है | इसका इस्तेमाल अब आप मेट्रो स्टेशन पर कर सकते हैं |
नोट: मेट्रो QR टिकेट की सेवा सिर्फ कुछ निर्धारित रूट के लिए ही होती है जैसे की दिल्ली मेट्रो में यह सिर्फ एक तय रूट (“एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन”) के लिए ही उपलब्ध है | आम शब्दों में कहें तो आप अलग-अलग मेट्रो स्टेशन के लिए QR टिकेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं | या हम यह भी कह सकते हैं की दिल्ली मेट्रो की अलग-अलग लाइनों के लिए QR टिकेट उपलब्ध ही नहीं हैं |