NEFT se kitna paisa transfer hota hai - NEFT से कितने पैसे भेज सकते हैं ?
0
June 14, 2022
Tags
NEFT से कितने पैसे भेज सकते हैं ? यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रशन है | जिसका जवाब आपके लिए जानना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है | तो इस लेख के माध्यम से आप यह जान सकते हैं की NEFT के द्वारा आप कितने पैसे किसी को भेज सकते हैं | आज हम इसी बात पर चर्चा करेंगे | तो चलिए 2 मिनट के इस आर्टिकल को पढ़कर आप अपने प्रशन का उत्तर पता लगा सकते हैं |
कम शब्दों में कहें की आप NEFT से कितने पैसे भेज सकते हैं तो यह निर्भर करता है बैंक पर | चलिए इस बात को विस्तार में समझते हैं | RBI (Reserve Bank Of India) यानि की “रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया” के हर बैंक को जारी किए गए दिशा-निर्देशों के मुताबिक आप NEFT के माध्यम से अगर किसी को पैसे ट्रान्सफर करते हैं तो RBI के मुताबिक आप अधिकतम कितने भी पैसे ट्रान्सफर कर सकते है | यानि की इसका अर्थ यह निकलता है की RBI के मुताबिक NEFT से पैसे ट्रान्सफर करने में कोई लिमिट या सीमा तय नहीं की गई है, आप ज़्यादा से ज़्यादा कितना पैसा भी ट्रान्सफर कर सकते हैं | लेकिन ….लेकिन ….RBI के अंतर्गत आने वाले इन सभी बैंकों के खुदके भी कुछ नियम होते हैं | इन नियमों के मुताबिक बहुत से बैंकों द्वारा NEFT से पैसे ट्रान्सफर करने में कुछ लिमिट सेट की होती है |
बैंकों के नियमों के मुताबिक, और बैंक कुछ पैसों की सुरक्षा के नज़रिए से भी लिमिट सेट करता है | NEFT के माध्यम से आप अगर अपने बैंक अकाउंट से किसी दुसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करते हैं तो आप कितना पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है की आपका बैंक आपको कितने पैसे ट्रान्सफर करने की अनुमति देता है यानि की आपके बैंक द्वारा NEFT से पैसे ट्रान्सफर करने की लिमिट कितनी तय की गई है | फिर आप उसी के ही मुताबिक किसी को पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं | क्योंकि यह बैंक टू बैंक पर निर्भर करता है की किसी वेशेष बैंक ने NEFT से पैसे ट्रान्सफर करने के लिए क्या लिमिट सेट की है | यानि की अलग-अगल बैंकों की अगल-अलग लिमिट हो सकती है |
देश के प्रमुख बैंकों में से कुछ बैंक जैसे SBI, ICICI, HDFC आदि बैंक द्वारा भी NEFT के माध्यम से पैसे ट्रान्सफर करने में कुछ लिमिट तय की गई हैं -
जैसे की अगर किसी व्यक्ति का बैंक अकाउंट SBI बैंक में है तो वह रिटेल इन्टरनेट बैंकिंग के अंतर्गत, NEFT के माध्यम से कम-से-कम कितना भी अमाउंट सेंड कर सकता है और ज़्यादा-से-ज़्यादा 10 लाख रुपए प्रति ट्रांसजैक्शन ट्रान्सफर कर सकता है |
ऑनलाइन paytm के द्वारा दी जाने वाले “Paytm पेमेंट बैंक” की सुविधा में भी Paytm अपने उपभोगताओं को 10 लाख रुपए प्रति ट्रांसजैक्शन ट्रान्सफर करने के लिए ही अनुमति देता है | यानि की आप एक ट्रांसजैक्शन में अधिकतम 10 लाख रुपए ही NEFT के माध्यम से ट्रान्सफर कर सकते हो |
अगर हम बात करे आई.सी.आई.सी.आई (ICICI) बैंक की तो इस बैंक के खाता-धारक (अकाउंट-होल्डर) भी कम-से-कम 1 रुपए और ज़्यादा-से-ज़्यादा 10 लाख रुपए या फिर 1 करोड़ रुपए तक भी NEFT के माध्यम से ट्रान्सफर कर सकते हैं |