NEFT से पैसे ट्रान्सफर होने में कितना समय लगता है ? (NEFT transfer me kitna time lagta hai ?)
नेफ्ट से पैसा ट्रान्सफर में कितना समय लगता है ( NEFT transfer me kitna time lagta hai)
NEFT transfer me kitna time lagta hai : NEFT से पैसे ट्रान्सफर होने में कितना समय लगता है ? यह प्रशन बहुत से लोगों के मन में आता है | तो आज आप जान सकेंगे की आखिर NEFT के माध्यम से कितने समय में पैसे ट्रान्सफर हो जाते हैं | लेकिन उससे पहले थोड़ा हम NEFT और उसके काम करने के तरीके को समझते हैं, की NEFT क्या होता है ? और वह काम कैसे करता है ?
NEFT क्या होता है ?
NEFT एक तरह की सेवा है जिसके के माध्यम से आप किसी को पैसे ट्रान्सफर कर सकते हो, और कुछ बिल के भुगतान भी कर सकते हो | NEFT का मतलब होता है “नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रान्सफर” (National Electronic Fund Transfer), अब आप देख सकते हो और समझ सकते हो की इसके नाम से ही हमें पता चल रहा है की आप इलेक्ट्रानिकली किसी को फण्ड (पैसे) ट्रान्सफर कर सकते हैं |
NEFT काम कैसे करता है ?
NEFT से पैसे ट्रान्सफर समय जानने से पहले आपको यह समझना होगा की NEFT काम कैसे करता है | यानि की NEFT से पैसे कैसे ट्रान्सफर होते हैं | NEFT एक तरह से शिफ्ट में, या हम कह सकते हैं बैच (batches) में काम करता है, यानि की कोई व्यक्ति अगर NEFT के माध्यम से पैसे ट्रान्सफर करता है तो, उसके पैसे तुरंत ही ट्रान्सफर नहीं होते हैं |
हम इसको और आम भाषा में समझने की कोशिश करते हैं, जैसे की NEFT का उपयोग करते हुए किसी को पैसे ट्रान्सफर करने के मुख्य दो से तीन तरीके आप अपना सकते हैं जिनमें, ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड शामिल हैं | ऑनलाइन तरीके में आप नेट-बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं | और ऑफलाइन मोड में आपको NEFT का फॉर्म भरकर बैंक में जमा करना होता है |
मान लीजिए किसी व्यक्ति ने ऑफलाइन बैंक ब्रांच जाकर पैसे ट्रान्सफर करने के लिए NEFT का फॉर्म भरकर बैंक में जमा कर दिया, तो, यहाँ तक उस व्यक्ति के तरफ़ से काम पूरा हो जाता है, अब उसके बाद बैंक का काम शुरू हो जाता है, यानि की अब बैंक आगे की प्रक्रिया पूरी करके पैसे ट्रान्सफर कर देगा | लेकिन, बैंक की तरफ़ से यह पैसे ट्रान्सफर करने का काम तुरंत हाथो-हाथ नहीं होता है |
अब, उस व्यक्ति की ही तरफ़ बाकि और भी लोगों ने NEFT के माध्यम से पैसे ट्रान्सफर करने के लिए फॉर्म भरे होंगे, फिर चाहे वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन | इस प्रकार बैंक को काफ़ी सारे फॉर्म या आवेदन रोज़ाना मिलते है |
अब बैंक यहाँ पर, इन NEFT के फॉर्म या आवेदनों को आधे-आधे (half hour) घंटो के बैच में क्लियर कर देता है | इसका मतलब यह है की आधे घंटे के भीतर जो भी ट्रांसजैक्शन NEFT के द्वारा किए गए इकट्ठा हुए हैं उन्हें एक साथ आधे घंटे के बाद ट्रान्सफर कर दिया जाता है | फिर इसी तरफ़ अगले बैच और फिर उससे अगेल बैच, और ऐसी ही गुटों (बैच) में काम किया जाता है |
लेकिन ऑफलाइन की तुलना में ऑनलाइन आपका काम जल्दी और बिना किसी परेशानी के हो जाता है, क्योंकि ऑनलाइन मोड के इस्तेमाल से आपको काफ़ी सारे फ़ायदे मिलते हैं | जैसे की आप लोग जानते हैं की यह सेवा दिन के 24 घंटो और सप्ताह के सातों (7) दिन उपलब्ध है तो, ऑनलाइन इसका इस्तेमाल आप घर बैठे कभी कर सकते हैं लेकिन यदि आप चाहते हैं की ऑफलाइन बैंक जाकर NEFT करें तो फिर यह सिर्फ आप बैंक के कार्यकारी समय के दौरान ही कर सकते हैं | तो इसमें आपका ऑनलाइन तरीके को आज़माना ज़्यादा फ़ायदेमंद साबित होता है |
अब आप समझ सकते हैं की NEFT काम कैसे करता है | लेकिन हमारा मुख्य प्रशन यह है की NEFT के माध्यम से पैसे ट्रान्सफर होने में कितने समय लगता है ? तो, अब आप समझ सकते हैं की NEFT के माध्यम से आपके पैसे तुरंत ट्रान्सफर नहीं होते हैं | लेकिन आपके पैसे NEFT के माध्यम से आधे घंटे और ज़्यादा से ज़्यादा एक-दो घंटे के अंदर ट्रान्सफर कर दिए जाते हैं |
क्या आप छुट्टी वाले दिनों में भी NEFT के माध्यम से पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं ?
RBI (रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया) की नई दिशा-निर्देशों के मुताबिक अब आप NEFT के माध्यम से वर्ष के 365 दिन और सफ्तों के सातों दिन (24 x 7), पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं | इसका मतलब यह की अब आप कभी-भी ऑनलाइन मोड का इस्तेमाल करते हुए NEFT के माध्यम से पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं फिर चाहे, वह आप रात के 2 बजे ही क्यों न किसी को पैसे ट्रान्सफर कर रहें हो, या बैंक का छुट्टी वाला दिन ही क्यों न हो, इन सब बातों से NEFT के माध्यम से पैसे ट्रान्सफर करने में कोई बाधा नहीं आती |
हाँ, यदि आप ऑफलाइन मोड में बैंक जाकर NEFT से पैसे ट्रान्सफर करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बैंक के कार्यकारी समय (working hours) के दौरान ही बैंक जाना होगा | जैसे की अगर आप यह सोच रहें है की रविवार (sunday) वाले दिन बैंक जाकर NEFT करेंगे तो यह संभव नहीं हैं ! इसके विकल्प में आप ऑनलाइन मेथड को अपना सकते हैं |
तो उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको पता चल गया होगा की NEFT transfer में कितना time लगता है |
#NEFT_transfer_me_kitna_time_lagta_hai