Paytm ऐप से Metro card (मेट्रो कार्ड) रिचार्ज कैसे करें ?
(How to recharge metro card by Paytm)
“मेट्रो” दिल्ली जैसे शहरों के लिए लाइफ-लाइन कहलाई जाती है | यानि की इन भीड़-भड़ाके वाले शहरों में यातायात के लिए मेट्रो एक सुकून यात्रा देते है | लाखों लोग मेट्रो से रोजाना सफ़र करते हैं | यातायात के क्षेत्र में मेट्रो आपको आपकी मंजिल तक जल्दी पहुँचाने का काम करती है | अगर आप मेट्रो में रोज़ाना सफ़र करते हैं तो, स्मार्टकार्ड यानि की मेट्रो कार्ड के साथ मेट्रो में यात्रा करना और भी आसान बन जाता है क्योंकि मेट्रो कार्ड के उपयोग से आपका कीमती समय बचता है | यदि आपके पास मेट्रो कार्ड नहीं है तो फिर उस स्थिति में आपको मेट्रो स्टेशन में मिलने वाले “टोकन” की मदद से यात्रा करनी होती है | तो ऐसी परिस्थिति में टोकन खरीदने के लिए आपको लंबी लइनों में लगना पड़ सकता है जिससे आपका काफ़ी समय बर्बाद हो जाता है |
ऑनलाइन रिचार्ज करने से आप अपने मेट्रो कार्ड में एक बैलेंस बनाए रख सकते हैं | जिसकी मदद से आपका मेट्रो में यात्रा करना और भी ज़्यादा सुविधाजनक हो जाता है | तो यहाँ हम आपको जितना हो सके उतने ही आसान स्टेप्स में यही समझाने की कोशिश करेंगे की आप किस प्रकार ऑनलाइन, “Paytm” एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हुए अपने समार्ट कार्ड को रिचार्ज कर सकते हैं |
मेट्रो रिचार्ज करने की पूरी प्रक्रिया दो हिस्सों में बटी हुई है जिसमें पहले हिस्से में आपको अपने कार्ड को ऑनलाइन रिचार्ज करना होगा और फिर उसके बाद दुसरे हिस्से में आपको उस ऑनलाइन किए हुए रिचार्ज को सफलतापूर्वक अपने मेट्रो कार्ड में ऐड करने के लिए किसी भी मेट्रो स्टेशन पर जाकर AVM-मशीन (एक प्रकार की मशीन जिससे मेट्रो कार्ड में पैसे ऐड किए जाते हैं) की मदद से कार्ड टॉप-अप (top-up) करना होगा | टॉप-अप करने के बाद ही आपका मेट्रो कार्ड पूरी तरह से रिचार्ज होगा |
नोट : यदि आप ऑनलाइन अपने मेट्रो कार्ड को रिचार्ज कर लेते हैं लेकिन उसे AVM - मशीन से टॉप-अप नहीं करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपका मेट्रो कार्ड रिचार्ज नहीं होगा |
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप Paytm ऐप की मदद से मेट्रो कार्ड रिचार्ज कर सकते हैं -
आप अपने Paytm एप्लीकेशन को ओपन (open) करें |
Paytm ऐप के होम स्क्रीन पर “Recharge & Bill Payments” वाले सेक्शन में जाएँ |
वहाँ आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे जैसे की “Mobile Recharge”, “DTH Recharge”, “Electricity Bill”, “Mobile Postpaid”, आदि ठीक उसी सेक्शन में लिखे “View More” पर क्लिक करें |
“View More” पर क्लिक करते ही आपके सामने और भी कई सारे ऑप्शन आ जाएँगे | वहाँ दिख रहे “Metro Recharge” पर क्लिक करें |
अब आपको मेट्रो सेलेक्ट करनी है, आपके सामने कुछ मेट्रो सेलेक्ट करने के लिए ऑप्शन मौजूद होंगे जैसे की “Bengaluru Metro”, “Delhi Metro”,”Hyderabad Metro” “Mumbai Metro” | यहाँ हम उदाहरण के तौर पर “Delhi Metro” का चुन रहे हैं, आप अपने मुताबिक मेट्रो सेलेक्ट करें |
अगले पेज में आपको “Smart Card Recharge” के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
अपना “Card number” (कार्ड नंबर) इंटर (enter) करें |
फिर “Proceed” पर क्लिक करें |
नोट: “कार्ड नंबर” की जानकारी आपको अपने मेट्रो कार्ड से मिल जाएगी | मेट्रो कार्ड पर “Card Number” लिखा हुआ होता है |
मेट्रो कार्ड रिचार्ज के लिए “रिचार्ज अमाउंट” भरें | यहाँ आप कम से कम 100 रुपए का अमाउंट भर सकते हैं |
फिर नीचे की तरफ़ लिखे “Proceed to Pay” पर क्लिक करें |
अब आप कोई पेमेंट मेथड सेलेक्ट करें | पेमेंट (पैसों) के भुगतान के लिए UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि में से किसी भी ऑप्शन को आप चुन सकते हैं |
ट्रांसजैक्शन सफलतापूर्वक होने पर आपके मेट्रो कार्ड रिचार्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी | ऑनलाइन किया गया यह रिचार्ज पूरा हो चूका है, अब आपको अगला स्टेप मेट्रो स्टेशन पर पूरा करना होगा |
मेट्रो स्टेशन पर नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें -
सबसे पहले आप मेट्रो स्टेशन पर AVM - मशीन को ढूंढे |
मेट्रो कार्ड रिचार्ज पूरा करने के लिए आप किसी भी मेट्रो स्टेशन पर मौजूद “AVM मशीन” में अपना मेट्रो कार्ड डालें |
मेट्रो कार्ड मशीन में डालते ही, मशीन की स्क्रीन पर दो ऑप्शन आ जाएँगे | उनमें से “कार्ड टॉप अप करें” वाले विकल्प को सेलेक्ट करे लें |
उसके बाद “वैध” के बटन पर क्लिक करें और कुछ सेकंड इंतजार करें |
अब आपके मेट्रो कार्ड में बैलेंस अपडेट कर दिया गया है | यहाँ आपका मेट्रो कार्ड रिचार्ज पूरी तरह से कम्पलीट हो गया है | आखिरी में वैध के बटन पर क्लिक करके अपने मेट्रो कार्ड को मशीन से निकाल लें | AVM मशीन से आप अपने मेट्रो कार्ड का बैलेंस भी चेक कर सकते हैं |