PhonePe ऐप से Metro Card कैसे रिचार्ज करें ? (How to recharge metro card by PhonePe ?)
मेट्रो एक ऐसी यातायात सुविधा है जो की लोगों की पहली पसंद है | दूसरे यातायात सिस्टम जैसे की पब्लिक बस, ऑटो रिक्शाव, आदि में से लोग ज़्यादातर मेट्रो को चुनना पसंद करते हैं, क्योंकि मेट्रो आपकी मंजिल तक आपको सही समय पर पहुंचती है जिस से आपका समय भी बचता है और साथ ही में मेट्रो से सफ़र करने से आपको किसी प्रकार के ट्रैफिक से भी नहीं जूझना पड़ता |
आज लाखों लोग मेट्रो से रोजाना सफ़र करते हैं | दिल्ली जैसे शहरों में मेट्रो एक राहत की साँस दिलाती है | लेकिन अगर आपको मेट्रो में सुविधा के लाभ को और अधिक बढ़ाना है तो आपको मेट्रो कार्ड का उपयोग करते हुए मेट्रो में सफ़र करना चाहिए |
मेट्रो कार्ड साथ होने के अपने ही अनेक फ़ायदे हैं जैसे की आपको मेट्रो स्टेशन पर टोकन (एक प्रकार का टिकेट) लेने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ता, आप अपने मेट्रो कार्ड को घर पर बैठे-बैठे ही ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं, मेट्रो कार्ड के होने से आप किसी भी मेट्रो स्टेशन पर उतर सकते हैं जबकि टोकन खरीदकर मेट्रो में यात्रा करने से आप सिर्फ एक निर्धारित स्टेशन पर उतर सकते हैं, आप आपना मेट्रो कार्ड अपनों के साथ भी बाँट सकते है यानि की अपने दोस्तों और घर के लोगों के साथ, आदि और भी फ़ायदे आपको मेट्रो कार्ड से मिलते हैं, लेकिन इन सब का फ़ायदा तभी लिया जा सकता है जब आपके मेट्रो कार्ड में बैलेंस होगा !
तो मेट्रो कार्ड को रिचार्ज करने के लिए आप दो तरीके अपना सकते हैं - एक “ऑफलाइन” और दूसरा “ऑनलाइन”|
ऑफलाइन तरीके में आप किसी भी मेट्रो स्टेशन पर जाकर अपना मेट्रो कार्ड कर्मचारियों द्वारा रिचार्ज करवा सकते हैं | और वहीं ऑनलाइन तरीके में आप खुद अपने आप से रिचार्ज कर सकते हैं, इसके लिए आप किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की “Phonepe”, “Paytm” आदि या आप मेट्रो की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से भी अपना स्मार्ट कार्ड (मेट्रो कार्ड) रिचार्ज कर सकते हैं |
मेट्रो रिचार्ज करने का पूरा प्रोसेस मुख्य दो स्टेप में सफल होता है | पहले स्टेप में आपको ऑनलाइन रिचार्ज करना होता है और फिर दूसरे स्टेप में आपको अपना मेट्रो कार्ड किसी मेट्रो स्टेशन पर जाकर AVM मशीन से टॉप-अप (top up) करना होता है | मतलब की ऑनलाइन मेट्रो कार्ड रिचार्ज करने से आपका कार्ड पूरी तरह से रिचार्ज नहीं होता है यानि की रिचार्ज अभी अधुरा है, जिसको पूरा करने के लिए आपको किसी मेट्रो स्टेशन पर जाकर कार्ड को AVM मशीन के माध्यम से उसे टॉप-अप करना होता है यानि की एक प्रकार से आपने जो ऑनलाइन रिचार्ज किया है उस रिचार्ज के अमाउंट को आप टॉप-अप करने के बाद अपने मेट्रो कार्ड में एक बैलेंस के तौर पर ऐड कर लेते हैं | जिसके बाद आपका मेट्रो कार्ड रिचार्ज कम्पलीट हो जाता है |
तो यहाँ इस लेख में आप यही समझेंगे की किस प्रकार Phonepe app के द्वारा मेट्रो कार्ड रिचार्ज किया जाता है और साथ ही में कार्ड टॉप-अप कैसे करते हैं | इन सब के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |
नीचे दिए गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप Phonepe ऐप से मेट्रो कार्ड रिचार्ज कर सकते हैं -
सबसे पहले आप “Phonepe” ऐप को ओपन (open) करें |
Phonepe ऐप की होम स्क्रीन पर आपको “Recharge & Pay Bills” वाले सेक्शन में जाना है |
वहाँ आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे जैसे की “Mobile Recharge”, “ DTH”, “Electricity” इत्यादि, आपको उसी सेक्शन में दिख रहे “See All” पर क्लिक करना है |
“See All” पर क्लिक करते ही आपके सामने अब और भी कई सारे विकल्प खुल जाएँगे |
अगले पेज पर आने के बाद, थोडा-सा नीचे की तरफ़ स्क्रॉल डाउन करें | “Metro Recharge & QR Tickets” का आपको एक भाग देखने को मिलेगा |
उस भाग में आपको “Delhi”, “Hyderabad”, “Mumbai”, मेट्रो के विकल्प दिखाई देंगे |
अब आप मेट्रो सेलेक्ट कर लें | उदाहरण के लिए हम “Delhi Metro” सेलेक्ट कर लेते हैं |
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहाँ आपको “Add & Recharge Metro Card” का एक ऑप्शन दिखाई देगा | उस पर क्लिक करें |
अब आप अपने “मेट्रो कार्ड का नंबर” भरें | अगर आप कोई नाम भरना चाहते हैं तो भर सकते हैं यदि आप नहीं चाहते तो यह ऑप्शन वैकल्पिक (optional) है |
फिर “Save and Recharge” पर क्लिक करें |
अब आप मेट्रो कार्ड रिचार्ज के लिए कोई अमाउंट सेलेक्ट करें |
नोट: अगर आपको अपने मुताबिक मेट्रो रिचार्ज का अमाउंट सेलेक्ट करना है जैसे की 250 रुपए, 350 रुपए आदि तो उसके लिए “Enter amount to recharge” पर क्लिक करें |
अमाउंट चुनने के बाद नीचे के तरफ़ लिखे “Proceed To Pay” पर क्लिक करें |
अगले स्टेप में आपको पेमेंट पूरी करनी है | “Pay” पर क्लिक करें और भुगतान के लिए ट्रांसजैक्शन पूरी करें | ट्रांसजैक्शन सफलतापूर्वक होने पर रिचार्ज हो जाएगा |
नोट: ऑनलाइन आपका मेट्रो कार्ड रिचार्ज हो चुका है लेकिन आपके मेट्रो कार्ड में बैलेंस अभी भी अपडेट नहीं हुआ है | बैलेंस अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |
मेट्रो कार्ड रिचार्ज को पूरी तरह से कम्पलीट करने के लिए और बैलेंस अपडेट करने के लिए, आप किसी भी मेट्रो स्टेशन पर जाएँ और “AVM” मशीन को लोकेट (locate) करें -एक प्रकार से “AVM” मशीन को ढूंढे |
अब आप अपना मेट्रो कार्ड मशीन पर “टैप” करें | या कार्ड को मशीन में डालें |
“AVM” मशीन के स्क्रीन पर दिख रहे “कार्ड टॉप-अप करें” के ऑप्शन पर क्लिक करें |
फिर आप “वैध” के बटन (हरे रंग के बटन) पर क्लिक करें |
वैध पर, टैप करते ही, कुछ ही सेकंड्स (seconds) में रिचार्ज कम्पलीट (पूरा) हो जाएगा |
आखिरी में “वैध” पर क्लिक करके आप अपना मेट्रो कार्ड मशीन से निकाल लें, और अब आपका मेट्रो कार्ड इस्तेमाल के लिए तैयार है |