PhonePe ऐप से बिजली बिल कैसे भरें ? (How to pay electricity bill using PhonePe ?)
आप अपने बिजले के बिल को अब PhonePe एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन ही भुगतान कर सकते हैं | PhonePe ऐप को आप मूवी टिकेट, बस टिकेट, आदि बुक करने के लिए, एक बैंक से दुसरे बैंक में पैसे ट्रान्सफर करने के लिए, किसी दुकान पर पैसों के भुगतान के लिए, या फिर ऑनलाइन रिचार्ज जैसे की मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, मेट्रो कार्ड रिचार्ज, इत्यादि चीजों के इस्तेमाल के साथ-साथ “बिजली बिल” भुगतान जैसी सुविधा का भी ऑनलाइन पेमेंट करके लाभ उठा सकते हैं |
ऑफलाइन मोड़ यानि की बिजली दफ़्तर में जाकर बिल जमा करने की तुलना में ऑनलाइन मोड यानि की अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हुए बिजली बिल का भुगतान करना ज़्यादा आसान और फायदेमंद है | आपके स्मार्टफोन में मौजूद कुछ फेमस डिजिटल मोबाइल पेमेंट एप्लीकेशन जैसे की “PhonePe”, “Paytm”, “Google Pay” आदि का आप बिजली बिल के भुगतान के लिए इस्तेमाल कर सकते हो |
तो आज आप समझेंगे की PhonePe एप्लीकेशन के द्वारा आप किस प्रकार ऑनलाइन बिजली के बिल का भुगतान कर सकते हैं | उसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा | तो चलिए समझते हैं |
यहाँ नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करते हुए आप PhonePe ऐप की मदद से बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं -
अपने PhonePe एप्लीकेशन को ओपन करें |
“Recharge & Pay Bills” वाले सेक्शन में “Electricity” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें |
अब आप अपना “biller” (बिलर) सेलेक्ट करें | उदाहरण के लिए हम यहाँ “BSES Rajdhani Delhi” सेलेक्ट कर रहे हैं |
“CA Number” (कंज्यूमर नंबर) भरें |
अगर आपको अपने बिल का “कंज्यूमर नंबर” नहीं पता, तो आप ऊपर की तरफ़ लिखे “VIEW SAMPLE BILL” पर क्लिक करके देख सकते हैं और पता कर सकते हैं की किस प्रकार कंज्यूमर नंबर चेक किया जाता है |
कंज्यूमर नंबर भरने के बाद नीचे की तरफ़ दिख रहे “CONFIRM” के बटन पर क्लिक करें |
CONFIRM पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहाँ बिल का अमाउंट और बिल की डिटेल्स दिखाई देंगी | आप डिटेल्स चेक कर लें |
अब आप नीचे की तरफ़ लिखे “PROCEED TO PAY” पर क्लिक करें |
कोई पेमेंट मेथड चुनकर बिल का भुगतान करें | पेमेंट के लिए आप UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, PhonePe वॉलेट आदि विकल्पों में से किसी एक विकल्प को चुनकर भुगतान कर सकते हैं |
उदाहरण के लिए हम “UPI” के विकल्प को चुन लेते हैं |
अब आप नीचे की तरफ़ लिखे “PAY BILL” पर क्लिक करें |
अपना 4 या 6 अंकों का UPI पिन इंटर करें और ट्रांसजैक्शन पूरी करें | पेमेंट ट्रांसजैक्शन सफलतापूर्वक होने पर आपके बिजली बिल का भुगतान पूरा हो जाएगा |