PhonePe से Wi-Fi का रिचार्ज कैसे करें ? (PhonePe se wifi ka recharge kaise kare)
Phonepe se wifi ka recharge kaise kare
Wi-Fi क्या होता है ? ( wifi kya hota hai hindi me )
Wi-Fi को हम बहुत ही आम भाषा में समझने की कोशिश करेंगे की Wi-Fi होता क्या है ? Wi-Fi एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके माध्यम से आपको एक स्टेबल और बेहतरीन इन्टरनेट कनेक्शन मिलता है | आपके घर, ऑफिस में मौजूद डिवाइसिस जैसे की कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन आदि को आप Wi-Fi से जोड़कर एक इन्टरनेट कनेक्शन पा सकते हैं | और आसान शब्दों में कहें तो Wi-Fi का सीधा-सीधा मतलब होता है एक इन्टरनेट कनेक्शन | हमारे पास जो मुख्य डिवाइस उपलब्ध होते हैं जैसे की लैपटॉप, टेबलेट, स्मार्टफोन, इत्यादि इन सब को हम वायर-लेस (बिना वायर के) तरीके से Wi-Fi राऊटर (router) के साथ कनेक्ट करके इन्टरनेट का लाभ उठा सकते हैं |
Wi-Fi की फुल फॉर्म (full form) क्या होती है ?
वायरलेस फिडेलिटी (wireless fidelity) की शोर्ट फॉर्म को हम Wi-Fi कहते हैं | वायरलेस फिडेलिटी को कई बार आपने अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरीके से ज़रूर लिखा हुआ देखा होगा जैसे की wifi, wi-fi, WIFI, Wi-Fi, WI-FI इत्यादि, लेकिन यह सब मिलकर एक ही चीज़ कहलाए जाते हैं और वह है “वायरलेस फिडेलिटी” जिसको हमलोग और आपलोग आम ज़िंदगी में वाई-फाई के नाम से जानते हैं |
Wi-Fi का रिचार्ज कैसे करें ? ( wifi ka recharge kaise kare )
Wi-Fi का रिचार्ज करना बहुत ही आसान प्रोसेस है | आप ऑनलाइन ही अपने Wi-Fi का रिचार्ज कर सकते हैं, जिसके लिए आपको किसी ऑनलाइन रिचार्जिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना होगा या ऑनलाइन ऐसे बहुत से ज़रिए हैं जिनके माध्यम से आप Wi-Fi का रिचार्ज कर सकते हैं | आज इस लेख हम आपको बहुत ही आसान से स्टेप्स में यही समझाने की कोशिश करेंगे की किस प्रकार आप PhonePe एप्लीकेशन के इस्तेमाल से अपने Wi-Fi का रिचार्ज ऑनलाइन कर सकते हैं |
यहाँ नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप अपने Wi-Fi को रिचार्ज कर सकते हैं -
सबसे पहले आप अपने “PhonePe app” को open (ओपन) कर लें |
PhonePe ऐप की होम स्क्रीन पर आपको “Recharge & Pay Bills” वाले सेक्शन में जाना है |
उस भाग में आने के बाद आपको “See All” पर क्लिक करना है |
See All पर क्लिक करते ही आपके सामने कई सारे ऑप्शन खुल जाएँगे |
अब आप वहाँ “Broadband/ Landline” वाले ऑप्शन को ढूंढे और उस पर क्लिक करें |
इस स्टेप में आपको अपने "wifi प्रोवाइडर" को सेलेक्ट करना है | मतलब की आपको जो कंपनी wifi कनेक्शन दे रही है उस wifi प्रदाता को चुने | जैसे की एयरटेल ब्रॉडबैंड, एशियानेट ब्रॉडबैंड, BSNL ब्रॉडबैंड इत्यादि |
हम यहाँ उदाहरण के तौर पर “Airtel Broadband” को चुन रहे हैं आप अपने मुताबिक अपने प्रोवाइडर को सेलेक्ट करें |
अब यहाँ आपको STD कोड के साथ "टेलीफोन नंबर" भरना है जो की आपके wifi कनेक्शन करवाने के बाद आपको दिया गया होगा | यानि की जब आप wifi कनेक्शन करवाते हैं तो साथ में आपको एक टेलीफोन नंबर भी दिया जाता है जिसके माध्यम से आप अपना wifi रिचार्ज करते हैं | यदि आपके पास टेलीफोन नंबर नहीं है तो आप कस्टमर केयर सपोर्ट से संपर्क करके टेलीफोन नंबर के बारे में पता कर सकते हैं |
टेलीफोन नंबर भरने के बाद नीचे की तरफ़ लिखे “CONFIRM” पर क्लिक करें |
CONFIRM पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहाँ आपके wifi रिचार्ज की बिल डिटेल आ जाएँगी | जैसे का बिल अमाउंट, बिल भरने के आखिरी तारीख इत्यादि जानकारी आप चेक कर लें |
सभी डिटेल चेक करने के बाद नीचे की तरफ़ लिखे “PROCEED TO PAY” पर क्लिक करें |
फिर आप कोई एक पेमेंट मेथड चुने जैसे की UPI, DEBIT CARD, CREDIT CARD, PhonePe वॉलेट |
पेमेंट मेथड सेलेक्ट करने के बाद अब आप उसी पेज पर नीचे की तरफ़ दिख रहे “PAY” पर क्लिक करें और ट्रांसजैक्शन को पूरा करें | सफलतापूर्वक पेमेंट होने पर आपका wifi रिचार्ज पूरा हो जाएगा | अब आप फिर से भरपूर नेट का आनंद ले सकते हैं !