PhonePe Wallet Activate कैसे करें ?
Phonepe Wallet Activate kaise kare
PhonePe Wallet क्या है ?
PhonePe वॉलेट एक प्रकार का फीचर है जो की एक बहुत ही चर्चित रिचार्ज पेमेंट ऐप “PhonePe” के साथ आता है | जिस प्रकार आपने Paytm एप्लीकेशन में Paytm वॉलेट का नाम सुना या देखा होगा, ठीक उसी प्रकार PhonePe भी अपने यूजर्स (उपभोगताओं) को PhonePe वॉलेट का फीचर प्रदान करता है | “PhonePe वॉलेट”, PhonePe के एप्लीकेशन (ऐप) में एक बटुए (purse/wallet) की तरह काम करता है जिसमें आप रुपए ऐड कर सकते हैं |
PhonePe वॉलेट का इस्तेमाल करते हुए आप ऑनलाइन किसी तरह की पेमेंट कर सकते हैं | या कोई रिचार्ज करना हो, किसी को पैसे ट्रान्सफर करने हो, या किसी दुकान, ठेले पर पैसों का भुगतान करना हो, तो आप फोनेपे वॉलेट का इस्तेमाल करके, आसानी से पेमेंट कर सकते हैं | इन ऑनलाइन रिचार्ज पेमेंट ऐप में “वॉलेट” जैसे फीचर की एक खास बात यह होती है की इनके इस्तेमाल में आपके पैसे जल्दी तरीके से और सीधा वॉलेट से कट (deduct) जाते हैं | इसके लिए आपको किसी प्रकार की UPI पिन या कोई OTP भरने की ज़रूरत नहीं होती | और तो और हमें इसमें बैंक सर्वर डाउन जैसे कोई परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ता | क्योंकि यह वॉलेट, PhonePe जैसे ऐप से जुड़े होते हैं, न की बैंक सर्वर से | इन वॉलेट में बैंक कोई भूमिका नहीं निभाते हैं |
PhonePe वॉलेट एक्टिवेट (activate) या चालू होने से एक अतिरिक्त लाभ आपको यह मिलता है की आप “कैशबैक” cashback जैसे स्कीम में मिलने वाले कैशबैक अमाउंट या वाउचर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं | क्योंकि कैशबैक जैसे ऑफर आपको सिर्फ आपके वॉलेट में ही मिलते हैं | इसका मतलब यह हुआ की यदि आपके पास PhonePe वॉलेट एक्टिवेट नहीं है तो आप कैशबैक से मिलने वाले अमाउंट को भी प्राप्त नहीं कर पाएँगे | तो इस प्रकार आपके PhonePe वॉलेट के अनेक फायदों के साथ, फोनेपे वॉलेट का एक्टिवेट होना बहुत ज़रूरी और लाभदायक भी हो जाता है |
PhonePe वॉलेट एक्टिवेट (activate) या चालू कैसे करें ?
आप अगर रिचार्ज पेमेंट या अन्य किसी प्रकार की ट्रांसजैक्शन के लिए PhonePe एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो आपने PhonePe वॉलेट के बारे में तो ज़रूर सुना होगा | और आपने इसके इस्तेमाल या उपयोग करने के बारे में कभी न कभी तो कल्पना भी की होगी, अगर हाँ, तो आपको उसके लिए सबसे पहले अपने PhonePe वॉलेट को चालू करना होगा, क्योंकि जब कोई व्यक्ति एक नया यूजर (उपभोगता) बनकर PhonePe एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल या डाउनलोड करता है, तो पहली बार (फर्स्ट टाइम) में PhonePe वॉलेट एक्टिवेटिड या पहले से चालू नहीं होता है |
PhonePe एप्लीकेशन पर पहली बार बनाए गए यूजर अकाउंट में PhonePe वॉलेट को चालू करना पड़ता है, उसके लिए आपको एक दस्तावेज़ (डॉक्यूमेंट) सबमिट करना पड़ता है जैसे की पैन कार्ड (PAN card), ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence), पासपोर्ट (passport) इत्यादि | डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद और वॉलेट में कोई अमाउंट (रकम) ऐड करने के बाद आपका PhonePe वॉलेट चालू कर दिया जाता है |
तो इस लेख के जरिए आप यह जान सकेंगे की, किस प्रकार PhonePe वॉलेट को एक्टिवेट किया जा सकता है | और किस प्रकार आप उसे उपयोग में ला सकते हैं | यहाँ नीचे दिए गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करें, और आप देख सकते हैं की कितनी आसानी से आप, अपने आप खुद से कैसे अपने PhonePe वॉलेट को एक्टिवेट कर सकते हैं -
स्टेप्स -
सबसे पहले आप अपने PhonePe एप्लीकेशन को ओपन कर लें |
PhonePe ऐप के होम स्क्रीन पर आपको “PhonePe Wallet” का एक विकल्प दिखाई देगा | उस पर क्लिक करे लें |
क्लिक करते ही आपके सामने एक आप्शन आ जाएगा जहाँ आपसे आपकी कुछ डिटेल्स या जानकारी पूछी जाएगी |
जानकारी भरने के लिए डॉक्यूमेंट टाइप (document type) में आपके “पैन कार्ड” का आप्शन पहले से ही सेलेक्ट किया होगा | अब आप अपना पैन कार्ड नंबर और पैन कार्ड पर जो आपका नाम लिखा हुआ है, उसे वहाँ भर दें |
नोट : यदि आपके पास पैन कार्ड नंबर नहीं है या आप अपने पैन कार्ड की जानकारी नहीं भरना चाहते हैं तो ऐसी परिस्थिति में आप कोई और डॉक्यूमेंट की जानकारी भी भर सकते हैं | उसके लिए डॉक्यूमेंट टाइप (document type) वाले सेक्शन में ही देख रहे “change” के आप्शन पर क्लिक करें | अब आपके सामने कई सारे विकल्प आ जाएँगे जैसे की ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई.डी कार्ड, पासपोर्ट आदि इनमें से आप कोई भी डॉक्यूमेंट सेलेक्ट कर सकते हैं |
इतनी डिटेल्स भरने के बाद नीचे की तरफ़ लिखे “SUBMIT” के आप्शन पर क्लिक करें |
अगले पेज पर आपसे एक अमाउंट भरने के लिए पूछा जाएगा | यहाँ पर आप अपने मुताबिक, जितना भी अमाउंट फोनेपे वॉलेट में ऐड करना चाहते हैं, वह अमाउंट वहाँ भरें | उदाहरण के लिए आप 50, 100, 500 रुपए ऐड कर सकते हैं |
अब आपको “PROCEED TO TOPUP” पर क्लिक करना है |
अमाउंट के भुगतान के लिए, अब आप कोई पेमेंट मेथड सेलेक्ट करें | और बिलकुल नीचे के तरफ़ लिखे “Continue to Topup” वाले आप्शन पर क्लिक कर लें |
अब आपके सामने अमाउंट पे करने का आप्शन आ जाएगा | “PAY” के विकल्प पर क्लिक करके अमाउंट का भुगतान करें |
ट्रांसजैक्शन सफलतापूर्वक होने पर आपके PhonePe वॉलेट में अमाउंट ऐड हो जाएगा | और इस प्रकार से आपका फोनेपे वॉलेट एक्टिवेट यानि की चालू भी हो जाएगा | PhonePe वॉलेट का इस्तेमाल अब आप लेनदेन के लिए कर सकते हैं |