phonepe wallet kya hai - PhonePe वॉलेट क्या होता है ?
Phonepe wallet kya hota hai
PhonePe वॉलेट क्या है ? इसका आप किस प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं ? अगर आप PhonePe वॉलेट को पहली बार इस्तेमाल कर रहें, तो उसे कैसे एक्टिवेट (activate) करें ? PhonePe वॉलेट के फ़ायदे क्या होते हैं ? इन सभी सवालों के उत्तर आप इस लेख के माध्यम से समझ सकते हैं |
PhonePe वॉलेट क्या होता है ? ( what is phonepe wallet )
अगर आसान शब्दों में सिर्फ “वॉलेट” की परिभाषा कोई व्यक्ति समझना चाहे तो वह क्या हो सकती है ? आम भाषा में कहें तो वॉलेट का अर्थ होता है एक प्रकार से “बटुआ” जिसके अंदर हम अपनी कुछ ज़रूरत की चीजें रखते हैं, जिसमें बहुत सी चीज़ें शामिल हो सकती हैं जैसे की कई प्रकार के कार्ड, कोई दस्तावेज़ (आधार कार्ड, पैन कार्ड) या कोई महत्वपूर्ण कागज़ आदि लेकिन इन सब के आलावा कोई व्यक्ति, बटुए को सबसे मुख्य काम के तौर पर पैसे को संभाल कर रखने के लिए करता है | बटुए यानि वॉलेट का मुख्य काम पैसे को रखने के लिए ही किया जाता है |
ठीक इसी प्रकार इन ऑनलाइन रिचार्जिंग एप्लीकेशन जैसे की “PhonePe” में मौजूद “वॉलेट” भी ऐसे ही काम करता है | PhonePe वॉलेट में भी आप अपने पैसों को डिजिटल तरीके से रख सकते हैं | हाँ, लेकिन आप PhonePe वॉलेट में किसी प्रकार के दस्तावेज़ या कोई कार्ड नहीं रख सकते हैं !!! आप यहाँ पर एक इलेक्ट्रॉनिक तरीके से अपने पैसों को ऐड कर सकते हैं और उसे ऑनलाइन अनेक प्रकार की ट्रांसजैक्शन के भुगतान के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं |
PhonePe, Paytm जैसे एप्लीकेशन में यह “वॉलेट” का फीचर दिया जाता है | जिसका इस्तेमाल करके आप किसी ट्रांसजैक्शन का भुगतान बहुत ही आसानी और तेज़ी से कर सकते हैं | वैसे इन प्रकार के ऐप में आपके बैंक अकाउंट सीधा जुड़े (लिंक) होते हैं | जिसमें आप UPI के माध्यम से किसी ट्रांसजैक्शन का भुगतान करते हैं या किसी दुसरे व्यक्ति के अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं आदि काम या भुगतान आप अपने बैंक खाते में मौजूद पैसों से करते हैं | लेकिन PhonePe वॉलेट एक ऐसा फीचर है जिसमें आप एक प्रकार से एप्लीकेशन में ही अपने पैसों को ऐड करते हैं और फिर उसका इस्तेमाल भुगतान के लिए कई अलग-अलग चीजों के लिए किया जा सकता है |
PhonePe वॉलेट का इस्तेमाल किस प्रकार किया जा सकता है ?
PhonePe वॉलेट में मौजूद आप अपने पैसों को कई प्रकार की ऑनलाइन ट्रांसजैक्शन के भुगतान के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं | जिसमें आप ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज, बिजली, पानी, टेलीफोन आदि के बिल की पेमेंट, किसी दुकान, ठेले पर पैसों का भुगतान, ऑनलाइन किसी को पैसे ट्रान्सफर करने से लेकर, रिचार्ज और पेमेंट से जुड़ी जितने भी अन्य सेवाएँ PhonePe ऐप पर उपलब्ध हैं उन सबके भुगतान के लिए आप PhonePe वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं | इन सभी सेवाओं के भुगतान के लिए आपके पैसे सीधा वॉलेट से कट जाते हैं, इसमें आपके बैंक अकाउंट की कोई भूमिका नहीं होती है | और न ही आपको कोई UPI - पिन जैसे किसी पिन को भरकर भुगतान करने की ज़रूरत पड़ती है | PhonePe वॉलेट के इस्तेमाल से किसी प्रकार के भुगतान में आपके पैसे डायरेक्ट वॉलेट से कट जाते हैं |
इसे भी पढ़ें : PhonePe वॉलेट कैसे एक्टिवेट (activate) करें ?
PhonePe वॉलेट के फ़ायदे क्या होते हैं ?
अगर आप PhonePe वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं तो उसके भी अनेक फायदों का लाभ आप प्राप्त कर सकते हैं | जैसे की नीचे दिए गए कुछ PhonePe वॉलेट के फ़ायदे -
सबसे पहला और बहुत ही महत्वपूर्ण फ़ायदा PhonePe वॉलेट का यह है की इसके इस्तेमाल में आपको “बैंक सर्वर डाउन” जैसी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है | नहीं तो आपने यह देखा होगा की आपके Phonepe से लिंक्ड (जुड़े) बैंक अकाउंट से पैसे ट्रान्सफर करने में कई बार पैसे ट्रान्सफर नहीं हो पाते क्योंकि बैंक के सर्वर में कोई परेशानी होती है तो आपके द्वारा की गई ट्रांसजैक्शन सफल नहीं हो पाती है |
जल्दी और तेज़ ट्रांसजैक्शन के लिए आप PhonePe वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं |
फ़ास्ट लेनदेन के साथ-साथ PhonePe wallet का इस्तेमाल आप कई सारी रिचार्ज पेमेंट के भुगतान के लिए भी कर सकते हैं जैसे की मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, बिजली बिल पेमेंट, मूवी टिकेट बुकिंग, इत्यादि |
PhonePe Wallet का उपयोग बहुत ही आसानी के साथ किया जा सकता है क्योंकि इसके लिए आपको किसी प्रकार की बैंक डिटेल ऐड करने के ज़रूरत नहीं होती | आप सीधा अपने वॉलेट में पैसे ऐड करके उसे कई तरह की ट्रांसजैक्शन के भुगतान के लिए इस्तेमाल में ला सकते हैं |
कैशबैक जैसे ऑफर का अमाउंट आपके PhonePe वॉलेट में ट्रान्सफर किया जाता है | तो Phonepe वॉलेट के इस फ़ायदे के साथ आप कैशबैक का लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं |
PhonePe wallet का इस्तेमाल करते हुए आप अपने आस-पास की अनेक प्रकार की दुकानों पर भी पैसों का भुगतान एक बहुत ही आसान, जल्दी और सुरक्षित तरीके से कर सकते हैं |